रोहित के बाद अब सूर्या की कप्तानी भी खतरे में? मोंटी पनेसर का T20 को लेकर बड़ा दावा

Cricket News: भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव करते हुए बीसीसीआई ने शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने इस फैसले को "मास्टरस्ट्रोक" बताया है। उन्होंने कहा कि गिल एक नैचुरल लीडर हैं और जब उन्हें जिम्मेदारी दी जाती है, तो वे और बेहतर प्रदर्शन करते हैं। पनेसर का मानना है कि यह निर्णय गिल के खेल को एक नई ऊंचाई तक ले जा सकता है।
रोहित से कप्तानी छीनी गई, गिल को मिला मौका
BCCI के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने खुद रोहित शर्मा को इस फैसले की जानकारी दी कि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। अब गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पनेसर ने कहा, “गिल को अभी से कप्तानी देना एक समझदारी भरा फैसला है क्योंकि रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ी उनके मार्गदर्शक बन सकते हैं।”
T20कप्तानी भी मिल सकती है गिल को
पनेसर ने यह भी कहा कि अगर भविष्य में गिल को टी20 कप्तानी भी दे दी जाए तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। “जब आप उन्हें जिम्मेदारी देते हैं, तो वो अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं,” उन्होंने कहा। वहीं गिल का कहना है कि उनका पूरा फोकस अब 2027 वर्ल्ड कप पर है, जिसके पहले भारत लगभग 20 वनडे मैच खेलेगा। यह बदलाव भारत के वर्ल्ड कप मिशन की तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply