घर में "नो एंट्री" पर पवन सिंह की पत्नी के समर्थन में आए खेसारी लाल, कहा- भाभी का इतना...

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ के चलते काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। फेमस रियलिटी शो राइज एंड फॉल में जाने से पहले से ही उनका अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ झगड़ा चल रहा था। मामला इतना बढ़ गया कि ज्योति ने सुसाइड तक की धमकी दे दी। हाल ही में आई खबरों के अनुसार पवन अब शो से निकल चुके हैं, लेकिन उनकी एग्जिट के बाद से ही ज्योति और पवन सिंह के बीच का मामला एक बार फिर से गरमाता हुआ नजर आ रहा है। एक्टर की पत्नी ज्योति ने फिर से सुसाइड की बात कही है। अब पति-पत्नी के बीच के इस झगड़े में फेमस भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का रिएक्शन सामने आया है।
पवन सिंह ने घर में ज्योति की एंट्री पर लगाया बैन
इस पूरे मामले में दो दिन पहले ज्योति की प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने पोस्ट शेयर किया था कि वो पवन सिंह से मिलने उनके लखनऊ वाले घर जाएंगी, जिसके बाद ज्योति को भरोसा था कि शायद उनके पति उनसे कम से कम एक बार तो मुलाकात करेंगे। साथ ही उनका कहना था कि वो फैंस के कहने पर पवन सिंह से मुलाकात जरूर करेंगी। लेकिन मामला तब गंभीर हो गया जब ज्योति पवन सिंह उर्फ अपने पति के घर पहुंची तब उनको एंट्री ही नहीं मिली। यहां तक कि उनके घर पर पुलिस पहले से मौजूद थी। इस पूरी घटना को ज्योति ने अपने फोन में कैद कर लिया। वो यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने लाइव आकर पवन सिंह के घर का नजारा सबको दिखाया। आगे ज्योति ने अपने फैंस को जानकारी दी कि पवन सिंह ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
सोशल मीडिया के जरिए ज्योति ने अपना दुख फैंस से शेयर किया। उनके मुताबिक, उन्हें बेइज्जत किया जा रहा है। वीडियो में ज्योति फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है। आगे आंखों में आंसू लिए और अपना दर्द बयां करते हुए ज्योति ने कहा कि वो इसी घर में अपनी जान दे देंगी। ज्योति ने कहा, "मैं इसी घर में जहर खाकर मरूंगी। अगर मुझे थाने में जाना पड़ा तो मैं यहां से मर कर निकलूंगी।"
ज्योति को मिला खेसारी लाल का साथ
ज्योति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इतना ही नहीं, इस क्लिप के वायरल होते ही पवन सिंह के फैंस ने भी उनसे किनारा कर लिया और ज्योति के सपोर्ट में आ गए। एक्टर के फैंस की डिमांड है कि ज्योति को माफ करें। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने ज्योति को सपोर्ट किया और पवन सिंह को गलत बताया है।
वीडियो में एक इंटरव्यू के दौरान खेसारी ने कहा, ''भाभी की इतनी बड़ी गलती तो नहीं है। उस महिला का इतना बड़ा अपराध तो नहीं है। आप इतने लोगों को माफ कर सकते हो। उस महिला को भी माफ करो। हम लोग चाहते हैं कि हम लोगों के घर में भतीजा आए। मेरी बहन तो नहीं है, लेकिन बेटी है। उसके नजरिए से जब उस महिला को देखता हूं तो लगता है अगर मेरी बेटी के साथ ऐसा होगा तो... इंसान किस हद तक गिरेगा। दया आती है उन पर।''
मामले में आगे खिसारी कहते हैं, ''अगर उनका अपराध इतना बड़ा है तो एक बार आप खुद मीडिया में आकर बोलो। मैं बहुत प्यार करता हूं उस इंसान (पवन सिंह) से, लेकिन उनकी गलतियों पर मैं पर्दा नहीं डाल सकता। मैं उनका चमचा नहीं हूं। मैं चाटूकारिता नहीं करता। पवन सिंह मेरा घर नहीं चलाते कि मैं कहूं कि आप बहुत बढ़िया कर रहे हैं। नहीं कर रहे हो आप बढ़िया। ये सही नहीं है। ये गलत है तो है।''
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply