Haryana News: अमेरिका में पीआर के नाम पर 2.35 करोड़ ठगे, टेंशन के कारण एक महिला की मौत

Fraud in Karnal: हरियाणा के करनाल में अमेरिका की पीआर दिलाने के नाम पर 2.35 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि धोखाधड़ी होने पर टेंशन के कारण एक महिला की मौत हो गई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है और मृत महिला का संस्कार नहीं कराया गया है। आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।
गुरविंद्र सिंह ने बताया कि उनके किराए पर 2016 में योगेश, उसकी पत्नी और उसका भाई रहता था। उनका हमारे परिवार के साथ लगवा था। वह जरूरत पड़ने पर उनसे रुपये लेते रहते थे। एक दिन योगेश ने बताया कि उनके जानकार अमेरिका में रहते हैं वह उन्हें अमेरिका की पीआर दिला दें। इसके लिए तीन करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। आरोप लगाया धोखाधड़ी होने पर टेंशन के कारण एक महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी। वह उसकी बातों में आ गए और उन्होंने 2018 से अरोपित को रुपये देने शुरू कर दिए जो करीब 2.35 करोड़ रुपये दे दिए।
टेंशन में गई एक महिला की जान
उन्होंने अरोपित से पीआर के बारे में पूछा तो वह टालता रहा। इसके बाद उन्होंने रुपये मांगे तो उसने 800 ग्राम सोने के गहने दे दिए, जो नकली पाए गए। इस टेंशन से उसकी पत्नी हरप्रीत कौर बीमार हो गई और उसकी मौत हो गई। आरोप है कि हरप्रीत कौर की मौत के जिम्मेदार आरोपित योगेश और उसका परिवार है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply