पिहोवा में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, परिजनों ने लगाया जाम; आज कृष्ण बेदी करेंगे मृतक के घर वालों से मुलाकात

Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा के गांव मलिकपुर निवासी रुमल की बीती रात चाकू घोपकर हत्या कर दी गई थी। जिसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच में जुट गई।
वहीं परिजनों ने रुमल के शव को गांव मलिकपुर वाली सड़क रखकर लगभग 1 घंटे तक जाम लगा रखा। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की है। और हत्यारे खुलेआम घूम रहे है। मौके पर पहुंचे डीएसपी निर्मल सिंह के आश्वासन पर 1 घंटे बाद परिजनों ने जाम को खोल दिया है। परिजनों ने कहा कि पुलिस इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। वही DSP निर्मल सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत करके उनको समझाकर जाम को खुलवाया। डीएसपी निर्मल सिंह ने कहा कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिजनों से मुलाकात करेंगे कृष्ण बेदी
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी आज पिहोवा के गांव मलिकपुर में हुई व्यक्ति की हत्या के मामले में उनके परिवारजन से मिलकर शोक प्रकट करने पहुंचेंगे। और साथ में मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर तुषार सैनी भी उनके साथ गांव में पहुंच रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply