दादा ने ही बुझा दिया अपने घर का चिराग, 8 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, जानें पौते को क्यों बनाया शिकार?

Jhansi Murder: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ एक पूरे परिवार को हिला दिया, बल्कि पूरे इलाके को भी झकझोर दिया है। महज 100 रुपये के विवाद में एक दादा ने अपने ही 8 साल के मासूम पोते का गला घोंटकर मार डाला। मामला सामने आने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। लेकिन हैरानी की बात यह है कि दादा के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। उन्होंने सबको यही बताया कि बच्चा कहीं बाहर चला गया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, ये मामला झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के चकारा गांव की है। मृतक बच्चे का नाम मुकेश पुरी था, जो स्थानीय स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। मुकेश अपने दादा सरमन पुरी के साथ रहता था। जो एक किसान हैं। बताया जा रहा है कि 04 अक्टूबर की शाम को मुकेश ने दादा से 100 रुपये मांगे थे, लेकिन उसके दादा ने उसे पैसे नहीं और गुस्से में आकर उन्होंने बच्चे को डांट भी लगाई।
ये मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से की आग में सरमन ने मुकेश का गला घोंट दिया। हत्या के बाद उन्होंने शव को घर के एक कोने में बने भूसे के कमरे में ठूंस दिया, ताकि किसी को शक ना हो। परिवार के पूछने पर सरमन ने कहा कि वह बाहर खेलने गया है। लेकिन जब काफी समय बीतने के बाद भी बच्चा नहीं लौटा और भूसे के कमरे से बदबू आने लगी तो परिवार को शक हुआ। कमरे का दरवाजा खोलने पर अंदर का मंजर देखते ही कोहराम मच गया। मुकेश अपने माता-पिता राजेंद्र और सुनीता का इकलौता बेटा था।
फूट-फूटकर रोया पूरा परिवार
बेटे का शव मिलते ही सुनीता बेहोश हो गईं। दादी भी अपने पौते का शव को सीने से लगाकर फूट-फूटकर रोईं, जबकि पिता राजेंद्र सदमे में सुध-बुध खो बैठे। लेकिन दादा एकदम शांत थे। जिस वजह से परिवार और आसपास के लोगों को शक हुआ। वहीं, गांव में मातम पसर गया। पड़ोसी और ग्रामीणों ने शव को देखा तो हर कोई स्तब्ध रह गया। मुकेश का छोटा-सा शरीर भूसे के ढेर में बुरी तरह छिपा हुआ था, और चेहरे पर गला दबाने के निशान साफ दिख रहे थे।
इस घटना के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लहचूरा थाने की प्रभारी सरिता मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। शुरुआती जांच में हत्या की पुष्टि हो गई। लेकिन पूछताछ के दौरान सरमन टूट गए और कबूल कर लिया कि 100 रुपये के लालच और गुस्से में उन्होंने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया है। । जांच में यह भी सामने आया कि परिवार में आर्थिक तंगी थी, जो छोटे-छोटे विवादों का कारण बनती रहती थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply