US में भारतीय मूल के बिजनेसमैन की हत्या, सिर पर गोली मार उतारा मौत के घाट; जानें वजह

Crime News: अमेरिका के पिट्सबर्ग में एक भारतीय मूल के मोटल मालिक की शुक्रवार, 3 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधी ने उन्हें पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी और जिस व्यक्ति की हत्या की गई है उसकी पहचान राकेश एहागाबन के रूप में हुई है।राकेश पिट्सबर्ग के रॉबिन्सन टाउनशिप में मोटल चलाते थे। वे कुछ लोगों को लड़ाई करता देखकर अपने होटल से बाहर निकले थे।
सीसीटीवी में दिखी घटना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि मोटल मैनेजर को 37 साल के स्टेनली यूजीन वेस्ट ने सिर में गोली मारी। इससे पहले स्टेनली ने एक महिला से झगड़ रहा था। ये घटना मोटल के पार्किंग में हो रही थी। इस लड़ाई को देखते हुए राकेश बाहर निकले और उन्होंने माहौल का शांति करने के लिए स्टेनली से पूछा कि क्या तुम ठीक हो दोस्त? इसके बाद स्टेनली ने राकेश को सिर में गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि ये बातचीत मोटल के निगरानी कैमरों में साफ दिखाई दे रही है।
क्या होता है मौटल
मोटल एक तरह का आवास होता है, जो मुख्य रूप से मोटर वाहन चालकों के लिए सुविधाजनक होता है। यह शब्द मोटर" और होटल से मिलकर बना है। मोटल आमतौर पर सड़कों या हाईवे के किनारे स्थित होते हैं,जहां यात्री आसानी से रुक सकते हैं। इनमें कमरे, पार्किंग, और बुनियादी सुविधाएं जैसे बिस्तर, बाथरूम और छोटा रेस्तरां भी होता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply