World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने पहला थ्रो कर फाइनल में बनाई जगह, 84.85 मीटर की दूरी का फेंका भाला

नई दिल्ली: टोक्यो में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के स्टार थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। क्वालिफाइंग राउंड में नीरज चोपड़ा ने 84.85 मीटर की दूरी का भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की है। गुरुवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जेवलिन थ्रोअर के फाइनल में मुकाबले में एक बार फिर नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम आमने-सामने हो सकते हैं।
दरअसल, जेवलिन थ्रोअर के फाइनल में जगह बनाने के लिए 84.50 मीटर क्वालीफिकेशन मार्क रखा गया था। वहीं नीरज चोपड़ा ने 84.85 मीटर का भाला फेंक सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर है। आपको बता दें कि नीरज को ग्रुप ए में रखा गया था। उनके अवाला किसी भी एथलीट ने पहले राउंट में सीधे क्वालीफिकेशन हासिल नहीं कर पाया है। बता दें कि नीरज चोपड़ा के ग्रुप में कुल 6 एथलीट हैं। वहीं, ग्रुप बी में अरशद नदीम, पीटर्स, येगो, दा सिल्वा, रोहित यादव, यशवीर सिंह रखा गया है।
एक बार फिर आमने-सामने होंगे नीरच और अरशद
पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम आमने-सामने होंगे। बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं, नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का थ्रो कर रजत पदक हासिल किया था। 2024 के बाद दोनों खिलाड़ी एक बार फिर मंच पर नजर आएंगे। इस बार यह भी देखना दिलचस्प होगा कि दोनों खिलाड़ी एक दूसरे हाथ मिलते है या नहीं। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में मैच खत्म होने के बाद एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply