H-1B वीजा धारकों के लिए खुशखबरी! नया नियम सिर्फ नई पिटीशनों पर लागू, मौजूदा धारक सुरक्षित

Trump On H-1B Visa: अमेरिका ने H-1B वीजा नीति में बड़ा बदलाव करते हुए नई वीजा पिटीशनों पर भारी भरकम शुल्क लगाने की घोषणा की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस नए आदेश के तहत अब H-1B वीजा के लिए नई पिटीशन दाखिल करने वालों को एकमुश्त $1,00,000 (लगभग ₹88लाख) फीस देनी होगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह शुल्क सालाना नहीं, बल्कि एक बार के लिए लिया जाएगा और सिर्फ नई पिटीशन पर लागू होगा।
मौजूदा वीजा धारकों को नहीं होगी चिंता
यूएस सिटिज़नशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) ने साफ किया है कि यह नियम उन लोगों पर लागू नहीं होगा जिनके पास पहले से ही H-1B वीजा है या जिन्होंने पहले से आवेदन कर रखा है। साथ ही, जो भारतीय नागरिक पहले से H-1B वीजा पर हैं और वर्तमान में भारत में हैं, उन्हें अमेरिका लौटने के लिए इस नई फीस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। वे पहले की ही तरह अमेरिका में प्रवेश और निकास कर सकते हैं। नया नियम केवल आगामी लॉटरी साइकिल और नए आवेदकों पर प्रभाव डालेगा।
भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
इस निर्णय से उत्पन्न असमंजस के बीच अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर +1-202-550-9931 जारी किया है। यह नंबर केवल भारतीय नागरिकों के इमरजेंसी मामलों के लिए है और इस पर वॉट्सऐप के जरिए भी संपर्क किया जा सकता है। अमेरिकी प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत से अमेरिका आने या जाने वालों को फिलहाल किसी तरह की जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह नियम केवल नए वीजा धारकों के लिए लागू होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply