चार प्रदेश और 515 बदमाशों की सूची...दिशा पाटनी फायरिंग मामले में पुलिस की जांच तेज, जमानतियों पर शक

Disha Patani House Firing: बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग की घटना ने पुलिस को सतर्क कर दिया है। इस मामले में कि जिम्मेदारी गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडियी के जरीए ली। जिसके बाद बरेली पुलिस ने पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से 515 अपराधियों की सूची हासिल की है, जो पहले इन गैंग्स से जुड़े रहे हैं। इनमें से जमानत पर रिहा युवा बदमाशों को विशेष रूप से चिह्नित किया जा रहा है। पुलिस उनकी कद-काठी और बाइक सवार हमलावरों से मिलान कर लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। साथ ही, चौपुला बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और आसपास के एटीएम से फुटेज व ट्रांजेक्शन डेटा जुटाया जा रहा है, ताकि भाड़े के शूटरों के कैश निकासी या ऑनलाइन ट्रांसफर का पता लग सके।
2500सीसीटीवी फुटेज और रुद्रपुर की तलाश
पुलिस ने अब तक 2500सीसीटीवी फुटेज की जांच की है और सभी नजदीकी टोल प्लाजा की 48घंटे की रिकॉर्डिंग खंगाली है। भोजीपुरा तक हमलावरों की लोकेशन ट्रेस हुई, लेकिन अब सुराग रुद्रपुर (उत्तराखंड) की ओर इशारा कर रहे हैं। एक बिना नंबर की अपाचे बाइक शीशगढ़ से बिलासपुर रोड होते हुए रुद्रपुर की ओर जाती दिखी है। इस आधार पर एसएसपी अनुराग आर्य ने एक टीम रुद्रपुर भेजी है। बरेली, लखनऊ और मेरठ की एसटीएफ टीमें भी जांच में जुटी हैं, लेकिन हमलावर अभी तक पकड़ से बाहर हैं।
गोल्डी गैंग का चालबाज पैटर्न
दिल्ली से मिले इनपुट के अनुसार, गोल्डी और लॉरेंस गैंग के सदस्य घटना के बाद सीधे रास्ते नहीं चुनते। वे सीसीटीवी से बचने के लिए बार-बार रास्ते बदलते हैं। इस पैटर्न के आधार पर पुलिस ने भोजीपुरा से बहेड़ी-नैनीताल रोड की बजाय अन्य संपर्क मार्गों पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे रुद्रपुर का सुराग मिला। एसएसपी ने बताया कि नए तथ्य सामने आए हैं और अन्य राज्यों से भी इनपुट जुटाए जा रहे हैं। हालांकि, अभी ठोस सफलता नहीं मिली है, लेकिन पुलिस की टीमें हर संभव कोशिश में जुटी हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply