‘असम की आवाज’ जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर पहुंचा गुवाहाटी, CM हिमंत बिस्वा ने दिल्ली हवाई अड्डे पर दी श्रद्धांजलि

Mortal remains of singer Zubeen Garg reach India: लोकप्रिय सिंगर और ‘असम की आवाज’ के नाम से मशहूर जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर शनिवार आधी रात को सिंगापुर से दिल्ली लाया गया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद रविवार सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1197से उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी पहुंचा। इस दौरान केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा और असम सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
परिवार और जनता को अंतिम दर्शन का अवसर
गुवाहाटी एयरपोर्ट से जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर उनके आवास ले जाया गया, जहां परिजनों ने अंतिम दर्शन किए। इसमें उनके 85वर्षीय बीमार पिता भी शामिल रहे। इसके बाद सुबह 9बजे से शाम 7बजे तक अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आम जनता के दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा जाएगा। अंतिम संस्कार का निर्णय राज्य सरकार, परिवार और सामाजिक संगठनों से चर्चा के बाद लिया जाएगा। असम कैबिनेट रविवार शाम को दाह संस्कार स्थल तय करेगी।
हवाई अड्डे पर भावुक माहौल, प्रशंसकों का धैर्य टूटा
गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जुबीन के प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी थी। जब उनका पार्थिव शरीर नहीं पहुंचा, तो उत्साहित प्रशंसकों ने बैरिकेड तोड़ दिए। पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। कई लोग देर रात तक हवाई अड्डे के बाहर मौजूद रहे।
मौत की जांच करेगी CID, तीन दिन का राजकीय शोक
जुबीन गर्ग की मौत की जांच अब असम CID करेगी। उनकी मौत को लेकर त्यौहार आयोजक श्यामकानु महंता और जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ राज्यभर में कई FIR दर्ज हुई हैं, जिन्हें एकीकृत कर CID को सौंप दिया गया है। राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है और पूरे प्रदेश में जुबीन को श्रद्धांजलि दी जा रही है। वहीं, कुछ प्रशंसकों ने उनके शव को दो दिन तक सरुहजाई स्टेडियम में रखने की मांग की है, जिसका फैसला शव की स्थिति देखकर किया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply