Haryana News: "आल इज नॉट वेल" बहुत कुछ गड़बड़ है’ भाजपा सरकार को लेकर कुमारी शैलजा ने दिया बड़ा बयान

Haryana News: हरियाणा के घरौंडा के कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार में "आल इज नॉट वेल" बहुत कुछ गड़बड़ है, पता चल जाएगा। सरकार के मंत्री विधायक सवाल उठा रहे है। शैलजा ने अनिल विज द्वारा अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से मंत्री हटाए जाने पर बयान देते हुए कहा कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है।
कांग्रेसी नेत्री ओर सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके महाराष्ट्र और कर्नाटक में वोट काटे गए, राहुल गांधी ने पुख्ता सबूतों ओर तथ्यों के साथ बताया कि छह हजार से अधिक वोट काटे गए। भाजपा ने लोकतंत्र को कमजोर करने का काम किया है। बीते सत्तर वर्षों में संविधान मजबूत रहा है लेकिन अब भाजपा संविधान को कमजोर करने का काम कर रही है।राजनीतिक छींटाकशी के लिए एआई वीडियो के प्रयोग पर शैलजा ने कहा कि वर्तमान में जिस स्तर की भाषा अब राजनीति में आ गई है ऐसा पहले नहीं था। सोनिया गांधी के बारे में बहुत कुछ गलत कहा गया। इस स्तर की राजनीति हमारी संस्कृति नहीं है सत्तापक्ष को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए ।
अभय चौटाला के आरोपों का शैलजा ने दिया जवाब
अभय चौटाला द्वारा हुड्डा पिता पुत्र को लेकर दिए जा रहे भाजपा से सांठगांठ के बयान पर शैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बननी थी लेकिन नहीं बनी इसके कुछ कारण सामने आ गए है कुछ आने वाले समय में सामने आएंगे।हुड्डा गुट के नेताओं का शैलजा के पास आने के सवाल पर शैलजा ने कहा कि गुटों में बांटने का काम पार्टी के हित में नहीं है। कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट है। गुटों में बांटने की सोच पार्टी के ठीक नहीं है।बृजेंद्र सिंह और देवेंद्र चतुर्भुज के चुनाव को लेकर चल रहे कोर्ट केस के बारे में शैलजा ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर भरोसा है।
कुमारी शैलजा ने कहा कि बाढ ने हरियाणा के किसान, दुकानदार ओर मजदूर को मारने का काम किया है। अब रही सही कसर पोर्टल ने कर दी। पोर्टल काम नहीं कर रहा दो दिन बढ़ाने की बात की थी लेकिन नहीं किए। सरकार किसान को भगाने का काम कर रही है। मुआवजे का कोई आधार नहीं है।
वोट की राजनीति से मासूम लोगों को बरगलाया गया- कुमारी शैलजा
शैलजा ने सरकार ने चुनाव से पहले लॉलीपॉप देने का काम किया। चुनाव ने पहले बीपीएल कार्ड बनाए और अब लाखों कार्ड काट दिए। वोट की राजनीति से मासूम लोगों को बरगलाया गया। गरीब आदमी सबसे अधिक पिसता है। कांग्रेस पार्टी जनता के सभी मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक उठाएंगे। उन्होंने कहा कि धान का सीजन शुरू हो चुका है लेकिन मंडियों के हालत खराब है। किसानों को दोहरा नुकसान हुआ है और इस बार आढ़ती को भी नुकसान होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply