Asia Cup 2025 India vs Oman: सैमसन और अर्शदीप का जलवा, भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया; अब पाकिस्तान की बारी

India vs Oman Asia Cup 2025:एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के आखिरी लीग मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराकर अपनी तीसरी लगातार जीत दर्ज की। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में ओमान 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में विजय रही और अब सुपर-4 चरण में पाकिस्तान के साथ दुबई में भिड़ने को तैयार है।
कैसी रही भारत की बल्लेबाजी?
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी, जो टूर्नामेंट में उनकी पहली बार थी, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर अभिषेक शर्मा ने पावरप्ले में 38 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें छक्कों की बौछार शामिल थी। लेकिन शुभमन गिल (5) जल्दी ही आउट हो गए। इसके बाद नंबर-3 पर आए संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी (56 रन, 45 गेंदें) खेली। इस तरह संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाला और 4 ओवर में भारत का स्कोर 30 रन तक पहुंचाया। लेकिन 38 रन बनाकर अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए।
इसके बाद चौथे नंबर पर हार्दिक पंड्या की एंट्री हुई, लेकिन वह भी आठवें ओवर में रन आउट हो गए। अक्षर पटेल भी 13 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए। 14वें ओवर में शिवम दुबे भी 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई. लेकिन 18वें ओवर में वह भी आउट हो गए। तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 29 रन बनाए, लेकिन 19वें ओवर में आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव खुद 11वें नंबर पर आए। उनकी पारी छोटी रही, लेकिन अच्छा खेला। इस दौरान ओमान के शाह फैसल (2/23) और अमीर कलीम (2/31) ने दो-दो विकेट लिए। इस तरह भारत ने ओमान को 189 रनों का टारगेट दिया।
ओमान ने की अच्छी शुरुआत
दूसरी तरफ, 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने मजबूत शुरुआत की। ओपनर्स जतिंदर सिंह (32) और अमीर कलीम ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। कलीम ने 64 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें हार्दिक पांड्या के खिलाफ 18 रन भी शामिल थे। जतिंदर सिंह के आउट होने के बाद हम्माद मिर्जा मैदान में उतरे, जिन्होंने 51 रनों की पारी से ओमान को जीत की उम्मीद जगाई। लेकिन कुलदीप यादव ने पवेलियन वापस भेज दिया। कुलदीप ने 1/23 के आंकड़े के साथ ओमान के बल्लेबाजों को परेशान किया। अर्शदीप सिंह ने अंत में महत्वपूर्ण विकेट लिया और मैच समाप्त किया। ओमान 167/4 पर सिमट गई, जिसमें भारत के लिए हार्दिक पांड्या (1/26) ने भी योगदान दिया। आखिरकार ओमान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी।
अब पाकिस्तान से होगी भिड़ंत
इस जीत के साथ ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो गई, लेकिन उनकी युवा टीम ने एसोसिएट राष्ट्र के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, भारत ग्रुप ए में टॉप पर रही और अब सुपर-4 में पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह मैच दुबई में 21 सितंबर को होगा, जो दोनों टीमों के बीच हमेशा की तरह रोमांचक होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply