Railway special train: फेस्टिवल से पहले रेलवे की बड़ा ऐलान, फेस्टिवल के लिए चलाई ये स्पेशल ट्रेन
Railway special train: अगर आप भी दिल्ली में रह रहे है और फेस्टिवल के लिए अपने घर जाना चाहते है। तो आप लोगों के लिए रेलवे ने एक अच्छी सौगात दी है। बता दें कि रेलवे ने बिहार, यूपी और दिल्ली के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलान का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने इन रेलों का आप लोगों को कंफर्म टिकट मिलने वाली है।
दरअसल रेलवे में दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल रेल चलाने का ऐलान किया है।जिसमें बिहार, यूपी, लखनऊ और दिल्ली के कई स्टेशन शामिल है। इसके लिए रेलवे ने इन रेलों को लेकर पूरी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो सभी किन-किन स्टेशनो से गुजरने वाली है। इन रेलों में आप आसान से सफर कर सकते है।
ये चली कई स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने तीन ट्रेनों जिसका गाड़ी नंबर 04052,04051 और 04052 को फेस्टिलव स्पेशल ट्रेन को शामिल किया है। 04052 /04051जहां आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा जं-आनन्द विहार टर्मिनल चार फेरे लगाएगी। वहीं 04052आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा जंक्शन स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 8, 11, 14और 17नवंबर को रात 22:45बजे आनन्द विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी।
इसके अलावा वापसी में गाड़ी सख्या 04051सहरसा जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन है जो 10, 13, 16और 19नवंबर को सुबह 7बजे सहरसा जंक्शन से प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी में कुल 22कोच रहेंगे, जिसमें दो स्लीपर कोच भी शामिल हैं।
इन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी
रेलवे में मुताबिक, यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली के आनन्द विहार टर्मिनल से चलकर यूपी के हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर जाएंगी। साथ ही ये रेल सिवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जं, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी, बेगूसराय, खगरिया जंक्शन, बख्तियारपुर, सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। यह कोई नई बात नहीं है। रेलवे हर साल फेस्टिलव पर स्पेशन रेल चलाता है।
Leave a Reply