बिल गेट्स का भारतीय टेलिविजन पर होगा डेब्यू, इस सुपरहिट शो के प्रोमो में दिखा अलग अंदाज

Bill Gates Cameo Appearance In Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: भारतीय टेलीविजन की दुनिया में एक ऐतिहासिक आने वाला है। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन बिल गेट्स पहली बार किसी भारतीय टीवी शो में नजर आने वाले हैं। स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में उनका स्पेशल कैमियो होगा, जो महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य जागरूकता पर केंद्रित है। अभिनेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जो शो में तुलसी विरानी का किरदार निभा रही हैं, ने खुद इसकी पुष्टि की है और इसे 'भारतीय मनोरंजन का ऐतिहासिक क्षण' बताया है।
तुलसी के साथ दिखेंगे बिल गेट्स
दरअसल, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के निर्माताओं ने गुरुवार को एक धमाकेदार प्रोमो जारी किया, जिसमें बिल गेट्स को वीडियो कॉल पर तुलसी से बात करते दिखाया गया है। क्लिप में गेट्स हिंदी में बोलते नजर आते हैं और तुलसी को 'नमस्ते तुलसी जी, जय श्री कृष्ण' कहकर अभिवादन करते हैं। जवाब में तुलसी कहती हैं 'बहुत अच्छा लगा यह जानकर कि आप सीधे अमेरिका से मेरे परिवार से जुड़ रहे हैं। आपका हम सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।' ये क्लिप सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
प्रोमो का कैप्शन भी खास है 'इस बार #क्योंकि_सास_भी_कभी_बहू_थी की कहानी के बीच, एक नया रिश्ता जुड़ रहा है—सेहत का, संवेदना का, और बदलाव का। और इस कहानी में जुड़े हैं दुनिया के सबसे बड़े चेंजमेकर—बिल गेट्स, एक सोच के साथ: हर मां और हर बच्चा रहे सुरक्षित और स्वस्थ। दो अलग दुनिया, एक ही मकसद के साथ। मां और बच्चे की सेहत, हर घर तक पहुंचानी है।' यह स्पष्ट करता है कि गेट्स का यह कैमियो महज गिमिक नहीं, बल्कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के जरिए मां और बच्चे की सेहत को लेकर जागरूकता फैलाने का प्रयास है।
भारतीय मनोरंजन का ऐतिहासिक क्षण
स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में कहा 'यह भारतीय मनोरंजन का ऐतिहासिक क्षण है। लंबे समय से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को मुख्यधारा की चर्चा के हाशिए पर रखा गया है। यह पहल उस बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम है।' उन्होंने यह भी जोड़ा कि शो हमेशा से सामाजिक मुद्दों को भी उठाता आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेट्स का यह अपीयरेंस तीन एपिसोड्स तक चलेगा, जिसमें वे वर्चुअल कॉल के जरिए विरानी परिवार से जुड़ेंगे।
मालूम हो कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' मूल रूप से 2000 से 2008 तक प्रसारित हुआ था और भारतीय टीवी का आइकॉनिक शो बन गया। इसी का दूसरा सीजन अप्रैल 2025 में शुरू हुई, जिसमें स्मृति ईरानी तुलसी के रोल में लौटी हैं और अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के किरदार में हैं। तो वहीं, नई पीढ़ी के किरदारों में रोहित सुचांती, तनिशा मेहता, शगुन शर्मा और अमान गांधी शामिल हैं। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस सीरीज को नॉस्टैल्जिया के साथ-साथ समसामयिक मुद्दों का मिश्रण बनाया है, जो इसे TRP चार्ट्स पर टॉप पर रखे हुए है। BARC रेटिंग्स में यह 'अनुपमा' के ठीक बाद दूसरे नंबर पर है।
Leave a Reply