Bihar Elections 2025: नीतीश कुमार ने शुरू किया चुनाव प्रचार अभियान, मुजफ्फरपुर की रैली में आरजेडी पर जमकर बरसे

Bihar Elections 2025: बिहार के मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, "हमारी सरकार लगातार 20 वर्षों से विकास के कामों में लगी हुई है लेकिन हम लोगों के पहले जो सरकार थी उसकी क्या स्थिति थी वो याद कीजिए।
नीतीश कुमार ने कहा कि शाम के समय के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे। समाज में कितना विवाद था। शिक्षा की भी यही स्थिति थी। सड़के बहुत कम थी और बिजली भी बहुत कम घरों में थी। लेकिन जब हमें मौका मिला तो हमने सभी लोगों के लिए काम किया। अब किसी प्रकार के डर या भय का वातावरण नहीं है। राज्य में प्रेम भाईचारे और शांति का माहौल है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 10 लाख रोजगार की बात थी, अब उसके लिए इतना काम किया गया है कि जहां तक रोजगार की बात है तो 40 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है। कुल 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। हमने तय किया है कि आगामी 5 साल में हम लोग 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है।
24 अक्टूबर से चुवाव प्रचार करेंगे पीएम मोदी
वहीं 24 अक्टूबर से बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे। वह पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के गांव से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाएं करेंगे। पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ भी में चुनाव प्रचार करेंगे।
Leave a Reply