कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग, रोहित गोदारा गैंग ने किया सोशल मीडिया पर दावा

Canada Firing News: कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग का दावा किया गया। रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। गैंग ने दावा किया है कि उन्होंने तेजी कहलों पर फायरिंग की है और फायरिंग के दौरान तेजी के पेट में गोलियां लगी। रोहित गोदारा गैंग के इस दावे के साथ ही कनाडा में भारतीय गैंगस्टरों का आतंक लगातार बढ़ गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी वहां कई घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
क्यों की गई तेजी पर फायरिंग?
रोहित गोदारा गैंग ने दावा किया कि तेजी कहलों उनके दुश्मनों को फाइनेंस, वेपन और स्पॉट करने जैसे काम करता था। तेजी उनके भाईयों की मुखबिरी भी करता था और उन पर अटैक करने की प्लानिंग करता था। गैंग ने कहा कि तेजी को इसी वजह से निशाना बनाया गया।
गैंग ने दी चेतावनी
साथ ही रोहित गोदारा गैंग ने खुली चेतावनी दी है कि अगर कोई भी तेजी कहलों की चक्कर में आकर उनके भाईयों की तरफ देखेगा या उसे फाइनेंशियल स्पॉट करेगा, तो उसके घर परिवार तक को नहीं छोड़ा जाएगा। ये चेतावनी बिल्डर, हवाला व्यापारी, बिजनेसमेन और सभी के लिए है कि कोई भी मदद करेगा तो वह उनका दुश्मन होगा।
Leave a Reply