IND vs AUS: भारतीय टीम की हार के लिए कौन है जिम्मेदार? ये रहे टीम के फ्लॉप खिलाड़ी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। इस मैच मैच में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का बल्ला चला, वहीं अन्य खिलाड़ी फ्लॉप होते नजर आए। गेंदबाज भी अपना काम बखूबी नहीं कर पाए। टीम इंडिया की हार में कुछ कारण प्रमुख हैं। पिछले मैच की तरह इस बार भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। कोहली इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए। इससे टीम इंडिया को काफी नुकसान हुआ। इससे बड़ी बात शुभमन गिल का फ्लॉप प्रदर्शन भी है। फैंस को गिल से रनों की उम्मीद थी, लेकिन वह 9 के निजी स्कोर पर आउट होकर लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे।
केएल राहुल ने तोर दी उम्मीद
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को टीम में रखा गया और उनकी पूरी जिम्मेदारी थी कि वह अंत तक टिके रहें और रन बनाते चले जाएं। राहुल रन नहीं बनाते तब भी टिके रहना था, लेकिन वह 11 रन बनाकर गेम से आउट हो गए और फिनिशर की भूमिका निभाने में सफल नहीं हुए। वॉशिंगटन सुंदर को ऑल राउंडर के हिसाब से टीम में रखा गया, लेकिन अब तक तो बैटिंग और गेंदबाजी दोनों में अपना पैर नहीं जमा पाए। बैटिंग की वजह से उनको कुलदीप यादव से पहले रखा जा रहा है, लेकिन वह लगातार दूसरी बार फ्लॉप साबित हुए। हार में उनका फ्लॉप खेल भी कारण है। विकेट उनको 2 मिले लेकिन रन 12 बनाकर लौट गए।
सिराज की फील्डिंग
मोहम्मद सिराज की फील्डिंग इंग्लैंड दौरे से लेकर अब नहीं सुधर पाई। मैथ्यू शॉर्ट का एक आसान कैच उन्होंने 29वें ओवर में गिराया था और उस समय ऑस्ट्रेलिया को 100 से ज्यादा रन की जरूरत थी। वहीं, भारत के पास मूमेंटम था, लेकिन सिराज ने सब खराब कर दिया। इसके अलावा गेंदबाजी में सिराज ने 49 रन देकर 1 विकेट झटका। नितीश रेड्डी का बल्ला इस बार नहीं चला, वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। गेंदबाजी में उन्होंने 3 ओवर में 24 रन खर्च किए। ये टी20 वाला औसत है। उनके फ्लॉप खेल ने भी टीम डुबो दिया।
Leave a Reply