अब न फोन चाहिए, न कार्ड… सिर्फ अंगूठी से करें UPI पेमेंट! जानिए 7 ग्राम सोने से बनी इस रिंग की कीमत

Ring One: अब डिजिटल पेमेंट के लिए न तो आपको मोबाइल निकालना होगा और न ही QR कोड स्कैन करना पड़ेगा। भारतीय बाजार में अब एक ऐसी स्मार्ट रिंग पेश की गई है, जो UPI पेमेंट को और आसान बना देगी। इस स्मार्ट रिंग का नाम है Ring One, जिसे Muse Wallet ने NPCI के RuPay नेटवर्क के साथ मिलकर तैयार किया है। इस रिंग में NFC (Near Field Communication) तकनीक दी गई है, जिसकी मदद से आप केवल रिंग को POS मशीन पर टच कर पेमेंट कर सकते हैं।
40देशों में चल रही तकनीक अब भारत में
NFC पेमेंट सिस्टम पहले से ही 40से अधिक देशों में सक्रिय है और अब भारत में इसे RuPay नेटवर्क के ज़रिए लाया गया है। Muse Wallet ने इस टेक्नोलॉजी को भारत के लिए ज्यादा सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से पेश किया है। इसकी शुरुआत IIT मद्रास के इंजीनियरों के सहयोग से हुई। Ring One न सिर्फ पेमेंट करता है, बल्कि यह आपकी हेल्थ एक्टिविटी जैसे स्लीप ट्रैकिंग को भी रिकॉर्ड करता है और मोबाइल ऐप के ज़रिए आपको रिपोर्ट देता है।
तीन शानदार वेरिएंट्स में उपलब्ध, गोल्ड वर्जन भी शामिल
Muse Ring One को कंपनी के ऑफिशियल पोर्टल पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹28,999है, जिसमें टाइटेनियम-सेरामिक और टाइटेनियम वेरिएंट्स शामिल हैं। लेकिन अगर आप लक्ज़री चाहते हैं, तो ₹99,999में उपलब्ध 18कैरेट सॉलिड गोल्ड वेरिएंट भी चुन सकते हैं, जिसमें 6-7ग्राम सोना इस्तेमाल हुआ है। हर वेरिएंट में आपको अलग-अलग कलर ऑप्शन भी मिलते हैं।
सात दिन की बैटरी और सुपर लाइटवेट डिजाइन
कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट रिंग एक बार फुल चार्ज होने के बाद 7 दिन तक चलती है। इसमें 24/7 हेल्थ ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है। यह रिंग एक एवरेज स्मार्टवॉच से 10 गुना हल्की है और इसे दिन-रात आराम से पहना जा सकता है। खास बात यह है कि यह नॉन-एलर्जिक मटेरियल से बनी है, यानी यह आपकी स्किन के लिए पूरी तरह से सेफ है।
Leave a Reply