प्लेन नहीं, Space से होगी इंटरनेशनल डिलीवरी...अब 1 घंटे में दुनिया के किसी भी कोने तक पहुंचेगा पार्सल

Arc Space Delivery: कभी सोचा है कि इंटरनेशनल पार्सल डिलीवरी, जो आमतौर पर 5से 15दिन में होती है, अगर सिर्फ 1घंटे में हो जाए तो? यकीन करना मुश्किल है, है ना? लेकिन अब ये हकीकत बनने जा रही है।आज जहां Blinkit, Zepto जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियां 10-15मिनट में आपका ग्रोसरी ऑर्डर दरवाज़े तक पहुंचा रही हैं, वहीं एक शहर से दूसरे शहर सामान भेजने में अब भी 1-2दिन लग जाते हैं। लेकिन अब बात हो रही है देशों की सीमाएं पार करने वाली डिलीवरी की — और वो भी एक घंटे के अंदर।
इस गेम-चेंजर कॉन्सेप्ट को हकीकत में बदलने जा रही है अमेरिका की एक एयरोस्पेस कंपनी Inversion। कंपनी ने एक ऐसा स्पेस डिलीवरी व्हीकल तैयार किया है, जो अंतरिक्ष के ज़रिए दुनिया के किसी भी कोने में एक घंटे के भीतर डिलीवरी कर सकता है। लॉजिस्टिक्स की दुनिया में यह इनोवेशन किसी क्रांति से कम नहीं है।
60मिनट में दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचेगा सामान
एरोस्पेस और डिफेंस टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली अमेरिकी स्टार्टअप Inversion ने ऐसा स्पेस व्हीकल तैयार किया है जो भविष्य की डिलीवरी सिस्टम की तस्वीर बदल सकता है। कंपनी का यह अनोखा Arc Vehicle किसी भी सामान को धरती के एक हिस्से से दूसरे छोर तक सिर्फ 60मिनट में पहुंचाने की क्षमता रखता है — वो भी अंतरिक्ष के रास्ते! आर्क एक रीयूजेबल री-एंट्री व्हीकल है, जो पहले स्पेस में जाता है और फिर वायुमंडल में लौटकर तय डेस्टिनेशन पर उतरता है।
स्पेस में 25,000 km/h की रफ्तार
Arc Vehicle एक कॉम्पैक्ट लेकिन हाई-पावर मशीन है। इसका आकार लगभग 8फीट लंबा और 4फीट चौड़ा है, और यह एक बार में 227किलोग्राम तक का माल ले जाने में सक्षम है। लॉन्च के बाद यह वाहन 1,000किलोमीटर की ऊंचाई पर स्पेस में पहुंचता है और फिर वहां से हाइपरस्पीड (लगभग 25,000किमी/घंटा) से उड़ते हुए धरती के किसी भी शहर में डिलीवरी पॉइंट तक लौटता है। रिटर्न के दौरान यह वायुमंडल में प्रवेश कर पैराशूट की मदद से सुरक्षित लैंडिंग करता है।
युद्ध में मिल सकती है बड़ी मदद
Inversion के मुताबिक, Arc न केवल डिलीवरी बल्कि रणनीतिक सैन्य मिशनों में भी बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। यह स्पेस व्हीकल जरूरत पड़ने पर 5 साल तक अंतरिक्ष में एक्टिव रह सकता है, जो इसे युद्धकाल में एक गेमचेंजर बना सकता है। कंपनी का यह भी दावा है कि Arc एक ऑटोनोमस और रियूजेबल स्पेसक्राफ्ट है, जिससे लॉन्ग टर्म में लागत भी काफी कम होगी। हालांकि, इस क्रांतिकारी तकनीक की सर्विस कॉस्ट और कमर्शियल लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply