दिवाली के बाद सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट, टूटा 12 सालों का रिकॉर्ड; निवेशकों की बढ़ी चिंता

Gold And Silver Prices Crash: त्योहारों की धूम थमते ही वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी की कीमतों ने अचानक जोरदार गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 6.3प्रतिशत तक लुढ़क गई, जो 2013के बाद का सबसे बड़ा दैनिक गिरावट का रिकॉर्ड है। जिससे सोना बुधवार को 2.9फीसदी गिरकर 4,004डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह चांदी में 7.1प्रतिशत की तेज गिरावट दर्ज हुई, जो 2021के बाद की सबसे बड़ी दैनिक कमी है। यह अचानक बदलाव निवेशकों के बीच हड़कंप मचा रहा है, खासकर जब दोनों धातुओं ने इस साल अब तक 50-60प्रतिशत की रिकॉर्ड तेजी दिखाई थी।
वैश्विक बाजार में क्या हुआ?
बता दें, सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद मंगलवार (21अक्टूबर) को सोना $4,381प्रति औंस से गिरकर $4,082पर बंद हुआ। बुधवार को एशियाई सत्र में यह और 2.9प्रतिशत नीचे $4,004.26प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी $54के उच्चतम स्तर से 8.7प्रतिशत तक गिरकर $47.89प्रति औंस पर पहुंच गई। एक्सपर्ट्स की मानें तो यह गिरावट मुख्य रूप से मुनाफावसूली (प्रॉफिट-टेकिंग) की वजह से हुई है। मालूम हो कि जो निवेशक महीनों से चल रही तेजी का फायदा उठा चुके हैं, अब वह अपनी कमाई लॉक-इन कर रहे हैं।
इसके अलावा अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (DXY) में 0.33प्रतिशत की मजबूती ने दबाव बढ़ाया। मजबूत डॉलर के कारण सुरक्षित निवेश (सेफ-हेवन) की मांग कम हुई। वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनावों में कमी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर सकारात्मक संकेतों ने भी बिकवाली को हवा दी। लंदन सिल्वर मार्केट में हाल की कमी के बाद भी इंडस्ट्रियल डिमांड में धीमापन देखा गया, जिससे चांदी पर ज्यादा दबाव पड़ा।
भारत पर कल पड़ेगा असर?
भारतीय बाजार आज 22 अक्टूबर दिवाली-बलिप्रतिपदा के अवसर पर बंद रहा, इसलिए वैश्विक गिरावट का असर अभी दिखा नहीं। लेकिन कल 23 अक्टूबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) खुलते ही सोना-चांदी के भावों में कमी देखने को मिल सकती है। वर्तमान में घरेलू स्तर पर 24 कैरेट सोना 10 ग्राम के लिए ₹1,23,907 पर ट्रेड कर रहा है, जो 17 अक्टूबर के ऑल-टाइम हाई ₹1,29,584 से ₹5,677 कम है। वहीं, चांदी प्रति किलो ₹1,52,501 पर आ गई है, जो 14 अक्टूबर के रिकॉर्ड ₹1,78,100 से ₹25,599 नीचे है।
Leave a Reply