Haryana News: डबल मर्डर से दहला हरियाणा का ये शहर, एक को लगी गोली, दूसरे की तेजधार हथियार से की हत्या

Haryana News: हरियाणा के रोहतक शहर दोहरे हत्या कांड से दहल उठा। रोहतक के थाना ओल्ड सब्जी मंडी के अंतर्गत आने वाली फतेहपुरी कालोनी में रात को आठ बजे के करीब दो लोगो की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस को जैसे ही इन दोहरे हत्याकांड के बारे में सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी।एक मृतक की पहचान सुमित जबकि दूसरे की पहचान मनीष के रूप में हुई है।दोनों की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
दरअसल, दोनों पक्ष अलग अलग पड़ोस में रहते है करीब छह साल से दोनों के पक्षों के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा चलता आ रहा है। आज शाम को सुमित अपने दोस्तों के पास बैठा हुआ था तभी वहीं से मनीष गुजर रहा तो किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। इतने में सुमित के पिता भी वहां आ गया। दोनों पक्षों के लोग भी वहां पहुंच गए। मनीष रोहतक नगर में एक ड्राइवर के रूप में कार्यरत है उसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर है। इसी झगड़े के दौरान मनीष ने सुमित को छाती में गोली मार दी। उसके बाद सुमित के परिजनों ने मनीष की वहीं मौके पर तेजधार हथियार से गर्दन पर और मुंह पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।
उधर पुलिस के आलाधिकारी और FSL की टीम मौके और हॉस्पिटल पहुंची और दोनों के शवों को बारीकी से मुआयना किया।मौके पर पहुंचे डीएसपी दलीप ने बताया कि हमे फतेहपुरी कालोनी में मर्डर की सूचना मिली थी। हम मौके पर पहुंचे है इनका आपसी झगड़े के कारण पता चला है। एक की मौत हो गई दूसरे को पीजीआई में लाया गया है।
मामूली विवाद से शुरू हुआ झगड़ा
उधर सुमित के मां सुमन और पिता वीरेन्द्र ने बताया कि आज मनीष आया और बिना किसी वजह से गाली गलौज शुरू कर दी उसे रोकना के लिए आए तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया। उसने उनके बेटे सुमित को गोली मार दी। जिसकी गोली लगने से मौत हो गई। उसके बाद मनीष के साथ भी झगड़ा हुआ है। मनीष पड़ोसी ही है छ साल से हमारी किसी बात को लेकर रंजिश चली आ रही है। हमने उसके कारण रोहतक से झज्जर रहने लग गए थे। अभी वापिस फतेहपुरी कालोनी में मकान बनाया तो वह भी वहीं पड़ोस में रहने लग गया। हमारी अक्सर उसके साथ झगड़ा रहता था।
Leave a Reply