अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मनाई दिवाली, पीएम मोदी से कई मुद्दों पर चर्चा का किया दावा

White House Diwali Celebration: व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली का त्योहार मनाया। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई, जो बातचीत काफी अच्छी रही। ट्रंप ने बताया कि हमने व्यापार पर बात की और कई चीजों पर चर्चा हुई, लेकिन ख़ास तौर पर व्यापार की दुनिया पर और वे इस विषय में बहुत रुचि रखते हैं।
ट्रंप ने किया ये दावा
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस बातचीत के दौरान क्षेत्रीय शांति का मुद्दा भी आया। उन्होंने बताया हमने कुछ समय पहले भारत और पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध न हो, इस पर भी बात की। मुझे लगता है कि व्यापार का मामला इसमें जुड़ा होने की वजह से मैं इस बारे में बात कर सका। आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध नहीं है और यह बहुत अच्छी बात है। उन्होंने ये भी दोहराया कि भविष्य में भारत रूसी से बड़ी मात्रा तेल नहीं खरीदेगा।
भारत ने नहीं की दावे की पुष्टि
फिलहाल, भारत ने ट्रंप के इन दावों की पुष्टि नहीं की है। एक सप्ताह पहले भी ट्रंप ने इसी तरह का दावा किया था कि उन्होंने पीएम मोदी से बात की, जिसमें मोदी ने भरोसा दिलाया कि नई दिल्ली रूस से तेल खरीदना बंद कर देगी। ट्रंप ने इसे यूक्रेन युद्ध को लेकर मॉस्को को अलग करने के अपनी कोशिश में एक बड़ा कदम बताया था।
Leave a Reply