Haryana News: घरौंडा में पंप पर सिगरेट पीने से रोका तो चला दी गोली, ड्राइवर घायल, आरोपी फरार

Haryana News: हरियाणा के घरौंडा में देर रात हाइवे के इंद्रप्रस्था गैस लिमिटिड के पंप पर अज्ञात बदमाश ने फायरिंग की। गोली लगने से एक पंप पर खड़ा एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। पंप कर्मचारी बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई।
घरौंडा क्षेत्र में एक बार फिर पंप पर गोली चलने की वारदात हुई। सोमवार देर रात स्विफ्ट कार में एक अज्ञात बदमाश सीएनजी पंप पर पहुंचा और पंप के कर्मचारियों को दो सौ रुपए पेटीएम करके दो रुपए नकद लिए। इस दौरान वह बदमाश पंप पर सिगरेट पीने लगा तो कर्मचारियों ने उसे रोका तो वह भड़क गया और गालियां देने लगा। बदमाश ने तैश में आकर पिस्टल निकाली और पंप के सेल्समैन रोहित की तरफ गोली चला दी। रोहित कार के नीचे झुक गया तो गोली पीछे खड़े एक ड्राइवर के पेट में जा लगी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गया।
घटना में ड्राइवर हुआ घायल
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए ड्राइवर को इलाज के लिए करनाल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते हुए पुलिस ओर सीआईए की टीम छानबीन के लिए पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से गोली का खोल बरामद किया है। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पंप पर फायरिंग की है जिसमें एक ड्राइवर को गोली लगी। घायल अवस्था में ड्राइवर को इलाज के लिए करनाल भेजा गया है। फायरिंग करने वाले बदमाश की तलाश की जा रही है।
Leave a Reply