भीषण सड़क हादसा...बाइक और बस की हुई टक्कर, अचानक आग लगने से 11 की मौत
Hyderabad Bangalore Bus Accident: कर्नूल जिले में शुक्रवार, 24 अक्टूबर सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस में अचानक आग लग गई। ये घटना इतनी भयानक थी कि पूरी बस मिनटों में जलकर राख हो गई। वहीं इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को चल रहा इलाज
शुरुआती जानकारी के अनुसार, हाईवे पर बस की टक्कर एक दोपहिया वाहन से हुई, जिसके बाद आग लग गई। हादसे के समय बस में दर्जनों यात्री सवार थे। कई लोगों के हादसे में मौत हो गई है, जबकि लगभग दर्जन भर यात्री किसी तरह इमरजेंसी एग्जिट से बाहर निकल गए। वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए कर्नूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हाईवे पर लगा जाम
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गई। घटना की वजह से हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने क्षेत्र को घेर कर जांच शुरू कर दी और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बस में कुल कितने यात्री सवार थे।
सीएम ने जताया शोक
वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए शोक जाहिर की। पोस्ट में उन्होंने कहा कि चिन्णाटेकुर इलाके में बस हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। इस दर्दनाक हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। सरकार घायलों और पीड़ित परिवारों को पूरी मदद देने के लिए तैयार है।
Leave a Reply