HARYANA NEWS: भिवानी में पड़ोसी को मुक्का मारकर मार डाला, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Bhiwani News: हरियाणा के भिवानी में एक युवक द्वारा अपने ही पड़ोसी को मुक्का मारकर मौत के घाट उतारने का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। हत्या की ये वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई। वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सोप दिया।
पूरा मामला बिचला बाज़ार स्थित रामदास मोहल्ले का है जहां गली में 47 वर्षीय अनील शर्मा ने गली गलौज करने पर वहां खड़े 23 वर्षीय देवा को थप्पड़ मारा। तभी देवा ने अनील को भी एक थप्पड़ मारा और फिर एक ऐसा जमाकर मुक्का मारा की अनील वहीं अचेत होकर गिर गया। दोनों के बीच का ये झगड़ा सीसीटीवी में कैद हो गया। वहीं देवा बेहोश अनील को अपने कंधे पर उठा कर उसके घर चारपाई पर लेटा गया। जैसे तैसे परिवार वाले उसे चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। पर यहां चिकित्सकों ने बेहोश अनील शर्मा को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि अनील गोशाला में काम करता था और अविवाहित था।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर डीएसपी हेडक्वाटर महेश कुमार और सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यनारायण शर्मा नागरिक अस्पताल पहुचे और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली। और आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दियाहै। थाना शहर भिवानी के SHO सत्यनारायण ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।
परिजनों की शिकायत पर होगी कार्रवाई
वहीं मामले की जांच कर रहे सिटी थाना एसएचओ सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि डायल 112 पर रामदास मोहल्ले में अनिल के साथ झगड़े और उसमें अनिल की मौत होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि परिजन जो शिकायत देंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply