यह है भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बाज़ार, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे!

Cheapest Smartphone Market: भारत भले ही दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन चुका हो, लेकिन यहां के कुछ शहर ऐसे हैं जहां मोबाइल खरीदना बाकी जगहों की तुलना में कहीं ज्यादा सस्ता साबित होता है। दिल्ली की गफ्फार मार्केट (करोल बाग) इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। यहां ओपन बॉक्स, सेकंड हैंड और रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन्स 30–50%तक सस्ते मिल जाते हैं। उदाहरण के तौर पर, 20,000रुपये का नया फोन यहां मात्र 11,000–13,000रुपये में मिल सकता है।
मुंबई और कोलकाता में थोक रेट पर स्मार्टफोन डील्स
मुंबई की मनीष मार्केट और क्रॉफर्ड मार्केट भी सस्ते स्मार्टफोन और मोबाइल एक्सेसरीज़ के लिए जानी जाती हैं। यहां थोक व्यापारी bulk में डिवाइस बेचते हैं और अगर आप एक साथ कई यूनिट्स लेते हैं तो कीमत और भी कम हो जाती है। वहीं, कोलकाता की चांदनी चौक और फैंसी मार्केट में रिपेयर किए गए और पुराने स्मार्टफोन्स कभी-कभी 5,000रुपये से भी कम में मिल जाते हैं। EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी यहां आम हैं, जो ग्राहकों के लिए और भी फायदेमंद साबित होते हैं।
साउथ इंडिया में भी हैं मोबाइल शॉपिंग हब
दक्षिण भारत में चेन्नई की रिची स्ट्रीट और हैदराबाद की कोटी मार्केट इलेक्ट्रॉनिक और स्मार्टफोन खरीदारी के लिए बेहद लोकप्रिय हैं। यहां चीन और ताइवान से आए बजट स्मार्टफोन्स, साथ ही रिफर्बिश्ड iPhones और एंड्रॉयड डिवाइस बहुत ही कम कीमत पर मिलते हैं। खास बात ये है कि इन मार्केट्स में मोलभाव का पूरा मौका होता है, जिससे 1,000–2,000 रुपये तक की बचत आसानी से हो सकती है।
Leave a Reply