कोहली के क्रिकेट करियर का सबसे बुरा दौर, लगातार दो शुन्य उनके नाम, पूरे करियर में पहले नहीं हुआ ऐसा

Virat Kohli out for his second consecutive duck: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेला रहा है। काफी लंबे समय के बाद वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है। विराट से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन कोहली क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर बिल्कुल खरा नहीं उतरे। पर्थ के बाद एडिलेड में भी बिना खाता खोले वापस लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबगाज जेवियर बार्टलेट ने अपनी गेंद पर कोहली को एलबीडब्ल्यू कर अपना शिकार बनाया। सातवें ओवर की पांचवीं गेंदकोबार्टलेट ने अंदर की ओर स्विंग कराई। जिसकी वजह से कोहली पिच पर फंस गए और गेंद सीधा पैड पर जाकर लगी। जिसके बाद अंपायर ने भी बिना किसी झिझक के कोहली को आउट दे दिया। कोहली ने बिना रिव्यू लिए ही वापस लौट गए। कोहली के आउट होने पर पूरे ग्राउंड में सन्नाटा–सा पसर गया। दर्शकों को इतना प्यार देखकर कोहली ने सिर झुकाकर और ग्लव्स को उठाकर उनका अभिवादन किया। इस सीरीज में दूसरी बार कोहली बिना खाता खोले वापस लौट गए। पर्थ वनडे में भी कोहली शून्य पर आउट हो गए थे।
कोहली करियर में पहली बार हुआ ऐसा
इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब वो लगातार दो इनिंग्स में शून्य पर आउट हो गए। इस मैदान पर कोहली का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 13 मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 60.93 के एवरेज से 975 रन बनाए हैं। साथ ही इस मैदान पर कोहली के बल्ले से 5 शतक भी निकले है। जिसमें दो वनडे इंटरनेशनल शतक भी शामिल हैं।
Leave a Reply