Bank Account Rule Change: बैंक खाते को लेकर होंगे बड़े बदलाव, अब आप जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी
Bank Account Rule Change: अक्टूबर का महीना कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है और नवंबर के पहले दिन से ही देश में बैंक खातों से जुड़ा एक बड़ा बदलाव किया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार, 23 अक्टूबर को वित्त मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई। इस नए बदलाव के तहत अब खाताधारक अपने बैंक अकाउंट में एक साथ 4 नॉमिनी बना सकेंगे। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ये बदलाव बैंकिंग सिस्टम में क्लेम सेटलमेंट में पारदर्शिता और इसे आसान बनाने के उद्देश्य से किया जाएगा।
कैसे चुन सकेंगे नॉमिनी?
वित्त मंत्रालय के अनुसार, 4 नॉमिनी एक साथ या क्रमबद्ध तरीके से चुने जा सकेंगे। यानी कि खाताधारक अपनी मर्जी से तय कर सकता है कि सभी नॉमिनी को एक साथ हिस्सा मिले या फिर अलग-अलग। क्रमिक नॉमिनी विकल्प का मतलब होता है कि पहले नॉमिनी की मृत्यु हो जाने पर दूसरा नॉमिनी, फिर तीसरा और फिर चौथा नॉमिनी क्लेम कर सकेगा।
बैंक खातों में नॉमिनी को लेकर हुए बदलाव बैंकिंग कानून अधिनियम, 2025 के तहत किया गया है। इसे 15 अप्रैल, 2025 को नोटिफाई किया गया था। ये भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई अधिनियम, 1934 और बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 समेत प्रमुख वित्तीय कानूनों में 19 संशोधन पेश करता है।
लॉकर्स नॉमिनी के लिए क्या हुए बदलाव?
जानकारी के अनुसार, लॉकरों या फिर सेफ डिपॉजिट में रखे गए सामानों के लिए सिर्फ क्रमिक नॉमिनेशन की अनुमति होगी। अकाउंट होल्डर इन मामलों में 4 नॉमिनी चुन सकते हैं और वह उनका हिस्सा तय कर सकेगा, जो कुल मिलाकर 100 प्रतिशत होगा। नए सुधारों को लागू करने के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा जल्द ही बैंकिंग कंपनी नियम, 2025 को अधिसूचित करेगा।
Leave a Reply