Delhi Air Pollution: दिल्ली में 5वें दिन खराब श्रेणी में रहा प्रदूषण लेवल, जानें किस इलाके में कितना AQI
Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी की जा रही है। इस बीच वायु प्रदूषण का लेवल गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। शुक्रवार, 24 अक्टूबर को सुबह औसत एक्यूआई 293 दर्ज किया गया। वहीं, 22 अक्टूबर को पॉल्यूशन लेवल 353 और 21 अक्टूबर को 351 पर था। नोए़डा में भी प्रदूषण का लेवल 264 पर खराब श्रेणी में बना हुआ है। गुरुग्राम में भी प्रदूषण का लेवल 208 पर बना हुआ है। इसमें विकास सदन पर एक्यूआई लेवल 133, ग्वाल पहाड़ी एरिया में 197 और सेक्टर 51 गुरुग्राम में एक्यूआई 295 तक पहुंच गया।
कृत्रिम बारिश की तैयारी
दिल्ली में दिवाली से वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए 29 अक्टूबर से कृत्रिम बारिश कराए जाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए क्लाउड सीडिंग का टेस्ट सफल रहा। कृत्रिम बारिश से प्रदूषण में कमी आने के आसार हैं। इसकी जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को दी गई है।
बुराड़ी में किया गया ट्रायल
कृत्रिम बारिश प्रदूषण के बीच एक राहत भरी खबर है। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को कहा था कि बुराड़ी में क्लाउड सीडिंग का ट्रायल सफल रहा। दिल्ली सरकार 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 29 को मौसम विभाग ने दिल्ली में बादल छाये रहने का अनुमान जताया है। ऐसे में कृत्रिम बारिश कराने में ज्यादा बेहतर तरीके से मदद मिलती है।
Leave a Reply