दीवाली पर रिकॉर्ड तोड़ हो सकता है व्यापार, जानें इसकी वजह

Diwali Market business: दिवाली पर इस साल फेस्टिवल का सीजन के चलते भारत आर्थिक रूप से नया रिकॉर्ड बना सकता है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के महासचिव और बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आजादी के बाद ये सबसे बड़ा आर्थिक मेला होगा, जिसमें देशभर में 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार में बढ़ोतरी का अनुमान है।
CAIT किया डाटा तैयार
CAIT ने इस डाटा को तैयार करने के लिए 35 से ज्यादा शहरों में फिजिकल सर्वे किया। वहीं 100 से ज्यादा शहरों से ऑनलाइन फीडबैक भी लिया। नवरात्रि के दौरान बाजारों में भीड़ देखी गई और इसे ध्यान में रखते हुए ये अनुमान लगाया गया की दिवाली के दौरान गुड्स और ट्रेड सेक्टर में लगभग 4.75 लाख करोड़ रुपये का व्यापार हो सकता है।
क्या है इसकी वजह?
इस आर्थिक बढोतरी के पीछे दो मुख्य वजह बताई जा रहे हैं। पहला, सरकार द्वारा GST रेट में की गई कटौती, जिससे व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों की परचेसिंग पावर बढ़ी है। इससे प्रोडक्शन में तेजी आई और लाखों लोगों को रोजगार मिला। सिर्फ सामानों की खरीद-बिक्री ही नहीं, बल्कि सर्विस सेक्टर में भी इस बार दिवाली पर खासा उछाल देखा जा सकता है। इवेंट मैनेजमेंट और पैकेजिंग इंडस्ट्री जैसे क्षेत्रों में कामकाज काफी बढ़ने की उम्मीद जताई गई है।
व्यापारियों का फैसला
देशभर के व्यापारियों ने इस साल 20 अक्टूबर को दिवाली मनाने का फैसला लिया है। CAIT के अनुसार, देश के विद्वानों से चर्चा के बाद यह तय किया गया कि अमावस्या और प्रदोष काल केवल 20 अक्टूबर, 2025 को है और शास्त्रों के अनुसार दिवाली उसी दिन मनाई जानी चाहिए।
Leave a Reply