IND vs AUS: वनडे सीरीज में इंडिया को मिली हार, 2 विकेट से चूक गई टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 अक्टूबर को मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसे एडिलेड ओवल में आयोजित किया गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा।ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 265 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 46.2 ओवरों में हासिल कर लिया। भारतीय टीम को पर्थ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। अब इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज गंवा दी है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में होने वाला है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं थी। अर्शदीप सिंह ने कप्तान मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा। वहीं हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को 28 रन पर विदा किया। यहां से मैथ्यू रेनशॉ और मैथ्यू शॉर्ट ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। रेनशॉ 30 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने एलेक्स कैरी को 9 रन पर सस्ते में आउट कर दिया।
भारत की कोशिश हुई नाकाम
वहीं, एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद शॉर्ट और कूपर कोनोली के बीच पांचवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। शॉर्ट ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। 5 विकेट गिरने के बाद मिचेल ओवेन और कूपर कोनोली ने छठे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत कर दिया। भारत ने ओवेन के बाद जेवियर बार्टलेट और मिचेल स्टार्क के विकेट चटकाए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, जिस वजह से उन्हे हार का सामना करना पड़ा।
Leave a Reply