दिवाली के दिन एक और लव स्टोरी का दुखद अंत, दो बच्चों की मां ने प्रेमी संग दे दी जान

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पारिवारिक और सामाजिक दबावों से परेशान एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। 33वर्षीय आरती, जो पहले से शादीशुदा थी और दो छोटे बच्चों की मां थी और 19वर्षीय ललित ने जंगल में जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। यह घटना दीपावली की रात को किरतपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के पास घटी।
क्या है पूरा मामला?
इस मामले में आरती के पति जगमोहन ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को कई बार समझाया था कि वह अपने प्रेमी को भूल कर सिर्फ बच्चों की परवरिश पर ध्यान दें। लेकिन पत्नी अपने प्रेमी को भूली नहीं। वहीं दूसर तरफ, ललित की मां का कहना है कि उनके बेटे को कोई रोक नहीं सका, जबकि वह अभी बहुत युवा था।
जांच से पता चला कि आरती और ललित के बीच कई महीनों का प्रेम संबंध था। जब गांव और परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया और उन्हें अलग करने की कोशिश की। लेकिन दोनों 10अक्टूबर को घर छोड़कर भाग गए थे, जिसके बाद जगमोहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। किरतपुर थाने की पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला, आरती को अदालत में पेश किया। इसके बाद आरती वापस अरने पति के साथ आ गई। लेकिन उसका ललित से संपर्क नहीं टूटा, जिसके बाद दोनों ने दीपावली की शाम यह खौफनाक कदम उठाया। इस दौरान गांव और परिवार वालों सभी दीपावली की तैयारियों में बिजी थे।
मातम में बदली दिवाली की शाम
आरती और ललित ने दीपावली की शाम गांव से बाहर जंगल में जहर खाकर जान दे दी। लेकिन उस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें देखा और तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां से हालत नाजुक होने पर बिजनौर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. लेकिन देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया। इस मामले में डॉक्टरों ने बताया कि दोनों ने जहरीले पदार्थ खाया था, जिस वजह से उनकी हालत बिगड़ी और बाद में मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
Leave a Reply