World Cup 2023 (IND vs BAN): सचिन के 1 नहीं...2 नहीं...3 रिकॉर्ड को ध्वस्त कर कोहली ने रचा इतिहास, वनडे में बनाया महारिकॉर्ड
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने विश्व कप के अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। साथ ही वर्ल्ड कप में चौथी जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पर मौजूद है। इस मैच में विराट कोहली ने अपने रंग में दिखाई दिए। उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर कई रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 257 रनों का लक्ष्य दिया था। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास और तंजीद हसन ने अर्धशतकीय पारी खेली। लिटन ने 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं तंजीद हसन 51 रनों की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 257 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरूआती बेहद शानदार रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई। रोहित 48 रनों पर आउट हो गए। वहीं कुछ देर बाद शुभमन गिल अर्धशतक लगाकर आट हो गए।
रोहित और शभमन गिल के आउट होने के बाद मैदान में विराट कोहली को जलवा देखने को मिला। कोहली अपने पूरे रंग में दिखाई दिए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 103 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी। साथ ही अपने वनडे करियर का 48वां शतक लगा दिया। इसके साथ ही विराट ने सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
विराट कोहली के नए रिकॉर्ड
विराट कोहल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26 हजार ने बना लिए है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
भारत को जीत दिलाने में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन के 53 शतक हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए विराट कोहली ने 54 सेंचुरी अपने नाम कर ली है।
इसके साथ ही आईसीसी के मुकाबलों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अब विराट के नाम दर्ज हो गया है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने अबतक 11 अवॉर्ड अपने नाम किए है। वहीं सचिन के नाम 10 अवॉर्ड दर्ज है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply