फेमस गायक जुबिन गर्ग का निधन, स्कूबा डाइविंग करते समय हुई मौत

Zubin Garg Death: बॉलीवुड के फेमस गायक जुबिन गर्ग के निधन से उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। 52 साल की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है जब उन्होंने अंतिम सांस ली तो वह सिंगर सिंगापुर में थे। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए उनकी जान गई।
अशोक सिंघल ने जताया शोक
असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल ने जुबीन गर्ग के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर एक भावुक संदेश शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उनके संगीत में, पीढ़ियों को आनंद, सांत्वना और पहचान मिली। उनके निधन से एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है जिसे कभी नहीं भरा जा सकता। असम ने अपना सबसे प्रिय सपूत खो दिया है और भारत ने अपने सबसे बेहतरीन सांस्कृतिक प्रतीकों में से एक खो दिया। उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
कैसे हुई मौत?
नॉर्थ ईस्ट न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गायक सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग का आनंद ले रहे थे। उसी समय वे समुद्र में गिर गए। उन्हें बचा लिया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। गायक को आज, 19 सितंबर को सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति देने वाले थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply