Punjab News: रक्षाबंधन के मौके पर दो बहनों के भाई की नशे ने ली जान, सदमे में पूरा परिवार
मोगा: पंजाब के मोगा में एक नौजवन की चिट्टे के कारण हुई मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था। तभी जिले में एक नौजवान की नशे के कारण मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक नौजवान जिला फिरोजपुर के कस्बा गुरुहरसाए के गांव नूरे का रहेने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा पहले नशा करता था लेकिन नशा छोड़ने के लिए गुजरात के सेंटर में चला गया था। वह वहां से नशा छोड़ कर घर वापस लौट रहा था।हमें गुरुहरसाएं के थाने से फोन आया के आपके बेटे का एक्सिडेंट हो गया है। जैसे ही हम वहां पहुंचे, तो हमें जानकारी दी गई के आप के बेटे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई है। उसके शव के पास इंजेक्शन और सिरिंज बरामद हुई।
नशे के दलदल में फंस गया था मृतक
इसके बाद हम मोगा के सरकारी अस्पताल में पहुंचे और मैने अपने बेटे को मृत पाया।मृतक नवदीप सिंह के पिता कुछ भी कहने की हालत में नहीं थी। मगर फिर भी हिम्मत दिखाते हुए और नम आंखों से मीडिया का सामना करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अपने बेटे को बहुत पढ़ाया लिखाया और अपना सारा धन उसकी पढ़ाई में लगा दिया। मेरे बेटे ने बीटेक की हुई थी। वह बेरोजगार था और नशे की दलदल में फंस गया था।
दो बच्चों का पिता था मृतक
पिता ने बताया कि नशा छोड़ने के खातिर वह गुजरात गया हुआ था और वहां से नशा छोड़कर वापस आया और घर नहीं पहुंचा और उसका मृतक शरीर आज हमें मिला। मैं मौजूदा सरकारों से विनती करता हूं कि वह बच्चों को रोजगार मुहैया कारण ताकि हमारे बच्चे किसी गलत राह पर ना जाए। मृतक की मां मौके पर मौजूद थी मगर बोलने की हालत में नहीं थी। जवान बच्चों की लाश देखकर सन रह गई थी और आंखों से बस उनके आंसू ही बह रहे थे।पिता ने कहा किनवदीप सिंह की उम्र अभी 28साल की थी और वह मेरा एकलौता बेटा था। उसकी शादी भी कर दी गई थी और वह दो बच्चों का पिता भी था।
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जांच अधिकारी बूटा सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मिर्तक नवदीप सिंह जिला फिरोजपुर वासी की लाश ज़िला मोगा के गांव नाथूआना गढ़वी के खेतों में लगी हुई मोटर से बरामद की और उसकी मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। और इस मामले में हमने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है एक की तलाश जारी है कानून के मुताबिक जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम करा कर लाश को परिजनों के हवाले कर दिया है।
Leave a Reply