HARYANA NEWS: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला सोनीपत, पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या
Murder in Sonipat: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा के गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। दिल्ली-बायपास रोड पर बाइक पर सवार होकर जा रहे पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलिया चलाने वाले स्कार्पियो गाड़ी में आये थे, बदमाशों ने करीब 9 बजे बाइक पिता-पुत्र को गोलियां मारी हैं। ऐसा बताया जा रहा हैं कि स्कॉर्पियो गाड़ी में 3 से 4 लोग बताए जा रहे थे। घटना को अंजाम देने के आरोपी मौके से फरार हो गए।
वहीं मौके पर स्करपियो गाड़ी को छोड़ कर किसी दूसरे व्यक्ति की बाइक छीन कर फरार हो गए है, बताया जा रहा है स्कॉर्पियो सवार मेंलोगों ने करीब 10 से 15 राउंड फायर किए है। फायरिंग में पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तालाश में जुट गई है। मृतक की पहचान मोहित पुत्र धर्मबीर, धर्मबीर पुत्र बुधराम दोनों निवासी गोपालपुर के रूप में शिनाख्त हुई हैं।
मृतक पर लगा था हत्या का आरोप
पुलिस के मुताबिक, यह पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है। धर्मबीर औऱ मोहित किसी काम से खरखौदा की तरफ जा रहे थे, तभी हमलवारों ने उनपर गोलियां बरसा दीं। मोहित पर भी हत्या का आरोप लगा था। उस पर गांव के युवक की हत्या का आरोप लगा था। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तालाश में जुट गई है।
बीते दिन भी चली थी गोलियां
वहीं आपको बता दें कि खरखौदा में आये दिन क्राइम बढ़ रहा हैं, बता दें कि बीते दिन भी खरखौदा के पिपली गांव में भी बीते दिन सुबह गोलिया चलाई गई थी, जिसमें नवीन नाम के व्यक्ति को गोली लगी थी, जिसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply