Haryana News: कृषि विज्ञान क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं निहित : कृषि मंत्री जेपी दलाल
चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कृषि क्षेत्र को बढावा देने के लिए नवीनतम तकनीकी पद्धति से खेती करने की जरूरत है। कृषि विज्ञान क्षेत्र में युवाओं को दक्ष युवाओं के लिए देश ही नहीं, विदेशों में भी रोजगार की अपार संभावनाएं निहित है। उन्होंने कहा कि बीआरसीएम संस्थान ने कृषि विज्ञान में स्नातक शिक्षा शुरू कर क्षेत्र के युवाओं के रोजगार के लिए एक नया आयाम दिया है। उन्होंने जीडीसी मेमोरियल कॉलेज में ड्रोन प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाने के लिए प्रदेश सरकार से सिफारिश करने का आश्वासन दिया।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बीआरसीएम संस्थान के जीडीसी मेमोरियल कॉलेज के कृषि विज्ञान विभाग की केंद्रीय प्रयोगशाला के उद्घाटन करने के बाद स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरिम में आयोजित समारेाह में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज परंपरागत खेती में बदलाव की जरूरत है और इसके लिए खेतीहर किसान को तकनीकी युक्त आधुनिक खेती की जानकारी होना जरूरी है। बढती जनसंख्या और घटती जोत के लिए यह जरूरी हो गया है कि देश का युवा कृषि विज्ञान में उच्च शिक्षित बने और खेती में नवीनतम तरीके से अपनाएं।
उन्होंने कहा कि किसान परंपरागत खेती के अलावा फल, फूल, बागवानी, सब्जी, पशुपालन, मच्छलीपालन व्यवसाय से जुड़े ताकि उनकी आय में वृद्धि है। कृषि मंत्री ने कृषि विज्ञान प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया और इसे बीएससी से जुड़े विद्यार्थियों और क्षेत्र के किसानों के लिए बेहतरीन बताया। उन्होंने कहा कि इस लैब से मिट्टी व पानी की जांच के बाद किसान अपने खेत में उपयुक्त फसल उगाने के चयन में सक्षम है।उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम जुलाई 2023से प्रारंभ किया जा रहा है। इसकी नियमित कक्षाएं अगस्त 2023से महाविद्यालय में शुरू हो जाएगी।
दलाल लोहारू हलके अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान सिवानी स्थित अग्रसेन भवन व बहल के ब्रह्मïदत्त मैमोरियल हॉल में कार्यकत्र्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से लोगों को संत कबीर दास जंयती की बधाई दी और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वïान किया। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजनीति के मायने बदलने का काम किया है। पिछले नौ सालों में केंद्र सरकार ने बड़े ही एतिहासिक निर्णय लिए हैं, तीन तलाक से छुटकारा और कश्मीर से धारा 370हटाना व राम मंदिर निर्माण आदि मुख्यरूप से शामिल है।
उन्होंने कहा कि आज हर देश की निगाहें हमारी विदेश नीति पर लगी होती हैं। दूसरे देशों को भारत द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों का इंतजार होता है और भारत के विरूद्घ जाने की किसी देश में हिम्मत नही है। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी कार्यकत्र्ताओं के बलबूते ही मजबूत होती है, ऐसे में हर कार्यकत्र्ता सरकार की नीतियों को घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार करें ताकि लोगों को मालूम हो सके कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के हित के किस प्रकार से कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही हैं।
17 जून को बहल में आएंगे भाजपा प्रदेश प्रभारी विप्लब कुमार देव कृषि मंत्री दलाल ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 17 जून को बहल स्थित अनाज मंडी में एक कार्यकत्र्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें पांच हजार से अधिक कार्यकत्र्ता भाग लेंगे।
Leave a Reply