HARYANA NEWS: रोहतक में रक्त दान करने के बाद युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर किया हंगामा
ROHTAK NEWS: रक्त दान करने के बाद जिला सोनीपत के गांव मुडलाना निवासी 30वर्षीय मनीष की मौत के बाद परिजनों ने मनीष का शव सोनीपत रोड स्थित एक निजी अस्पताल के सामने रखकर हंगामा किया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कल यानी 23तारीख को मनीष अपने ही गांव की एक बीमार महिला के लिए खून दान करने के लिए निजी अस्पताल में आया था।
इसके बाद जब अपने गांव पहुंचा। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे सोनीपत के खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान मनीष ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि रोहतक के निजी अस्पताल के ब्लड बैंक के स्टाफ की गई। लापरवाही मनीष को जान गंवाकर चुकानी पड़ी है।
परिजनों ने किया हंगामा
आज उन्होंने मनीष के शव के पोस्टमार्टम के बाद रोहतक स्थित निजी अस्पताल के सामने रोड पर रखकर जाम लगा दिया और अस्पताल के ब्लड बैंक के स्टाफ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया है। इसके बाद थाना सिविल लाइन के थाना प्रभारी और डीएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा है।
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि उन्हें मृत्यु के परिजनों की तरफ से हॉस्पिटल के स्टाफ की लापरवाही की शिकायत मिली है। जिसकी जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मनीष शादीशुदा है और उसका 6 महीना का एक बेटा है। वह अपने ही गांव की बीमार महिला के लिए खून दान करने के लिए आया था।
Leave a Reply