पंचकूला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, 70 वर्षीय महिला सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल
Haryana Panchkula: हरियाणा के पंचकूला जिले के मोगी नंदगांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद अचानक हिंसक झड़प हो गई। मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चलने लगे। इस झड़प में एक महिला सहित कुल 5लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को परिजनों द्वारा आनन-फानन में नागरिक अस्पताल पंचकूला पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा घटना में 70वर्षीय एक बुजुर्ग को शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई।
घायलों में 70, रोशन लाल,ओर 42वार्षिय अशोक कुमार 67वर्षीय रघुवीर सिंह,लगभग 45वर्षीय प्रेम कौर को भी चोट आई। घायलअशोक कुमार ने बताया कि "हमारी जमीन पर गांव के कुछ लोग जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। जब हमने उन्हें रोका, तो उन्होंने कुछ अज्ञात लोगों को बुलाकर हम पर हमला करवा दिया।पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच जारी है। प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है और गांव में फिलहाल शांति बनी हुई है।
Leave a Reply