मेघालय में हनीमून से हत्या तक...राजा की मिली लाश लेकिन पत्नी सोनम अब भी लापता, पुलिस के सामने कई सवाल
Meghalaya News: मेघालय के खूबसूरत पहाड़ों के बीच हनीमून बनाने गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 23मई को लापता हो गए। छानबीन करने के बाद 2जून को राजा रघुवंशी का शव सोहरा (चेरापूंजी) के वेईसावडॉन्ग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिला। वहीं, पोस्टमॉर्टम से खुलासा हुआ कि उनकी हत्या एक तेज हथियार से की गई है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि राजा की पत्नी सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
23मई के दिन क्या हुआ था?
मालूम हो कि 11मई 2025को राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी इंदौर में शादी के बंधन में बने थे। जिसके बाद दोनों अपने हनीमून के लिए 20मई को मेघालय पहुंचे। वे गुवाहाटी के रास्ते शिलॉन्ग आए और 22मई को नोंग्रीआट गांव के एक होमस्टे में रुके। इसके बाद अगली सुबह 23मई को दोनों कहीं घूमने निकले, जिसके बाद से दोनों का कुछ पता नहीं चला।
दूसरी तरफ, पुलिस छानबीन में पता चला कि 23मई को ही सोनम ने अपनी सास से फोन कॉल पर बात की थी। बातचीत में उसने अपनी सास को बताया कि उसने व्रत रखा हुआ है, इसलिए उसे थोड़ी थकान महसूस हो रही है। इसके बाद अचानक कॉल कट गया और तब से ही उनका परिवार से संपर्क टूट गया।
लापता होने के हफ्ते भर बाद मिला शव
इस मामले के सामने आने के बाद मेघालय पुलिस ने गहराई से जांच शुरु की। जांच में पाया कि दोनों कपल 23मई को किराए की स्कूटी ली, जो सोहरा के पास गोल्डन पाइन्स ढाबा के पास मिली। हैरानी की बात यह है कि स्कूटी में चाबी लगी हुई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी जांच आगे बढ़ाई। जिसके तहत 02जून को पुलिस वेईसावडॉन्ग फॉल्स के पास रियाट अर्लियांग पार्किंग लॉट के नीचे एक गहरी खाई में राजा का शव मिला।
सूत्रों की मानें तो राजा का शव बुरी तरह सड़ा हुआ था। इतना ही नहीं, पुलिस को शव के पास से एक महिला का सफेद शर्ट, दवा की स्ट्रिप (पेंट्रा 40), एक टूटा हुआ मोबाइल स्क्रीन, और राजा की स्मार्टवॉच मिली। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में पता चला कि राजा की हत्या एक तेज हथियार से की गई है। पुलिस जांच में पता चला कि राजा की सोने की चेन, अंगूठियां, और वॉलेट गायब थे। हालांकि, उनकी स्मार्टवॉच उनके कलाई पर थी। परिवार ने इसे लूट और हत्या का मामला मानते हुए CBI जांच की मांग की है।
सोनम का रहस्यमय लापता होना
लेकिन अब भी पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल है जो जांच को उलझा रहा है, वह है सोनम का गायब होना। दरअसल, गहन तलाशी के बावजूद सोनम का कोई सुराग नहीं मिला। इस तलाशी अभियान में मेघालय पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), विशेष ऑपरेशन टीम, और पर्वतारोहण क्लब शामिल हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply