चीनी कंपनी Vivo पर ED की कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 4 लोग गिरफ्तार
Vivo ED Raid: चीनी मोबाइल कंपनी वीवो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एक बार फिर ईडी की रडार में आ गया है। ईडी ने वीवो पर कार्रवाई करते हुए एक चीनी नागरिक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक भारतीय कंपनी लावा इंटरनेशनल के एमडी भी हैं। इन लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में अरेस्ट किया गया है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने जिन लोगों को अरेस्ट किया है, उनमें चीनी नागरिक एंड्रयू कुआंग, लावा इंटरनेशनल के एमडी हरि ओम राय और राजन मलिक एवं नितिन गर्ग नाम के चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल हैं।गौरतलब है कि ईडी ने पिछले साल देश भर में वीवो मोबाइल्स के 48 ठिकानों पर छापा मारा था। इस छापेमारी पर वीवो ने बयान जारी कर कहा था कि वो जांच में सहयोग कर रही है।
मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप
कंपनी पर आरोप है कि इस कंपनी की स्थापना में नियमों का उल्लंघन किया गया था और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।वीवो से पहले अप्रैल में ED ने चीनी मोबाइल कंपनी श्याओमीकी 5,551 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली थी। उस पर ये एक्शन फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट को लेकर हुआ था। वहीं, टैक्स चोरी के आरोप में फरवरी में चीनी टेलीकॉम कंपनी हुवावे (Huawei) पर भी छापा मारा गया था।
इन कंपनियों पर भी हुई थी कार्रवाई
वहीं दिसंबर 2021 में आयकर विभाग ने श्याओमी, ओप्पो और वीवो से जुड़े ठिकानों और उनके डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां छापा मारा था। बाद में आईटी ने 6,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कथित बेहिसाब कमाई का पता लगाने का दावा किया था। इन कंपनियों पर भारत के टैक्स कानून और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था।
Leave a Reply