Haryana news: हिसार में सीएम मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान, जनता से किया सीधा संवाद
हिसार: हरियाणा के हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित इंदिरा गांधी (IG)ऑडिटोरियम में समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों की भीड़ लगी रही। नैनीताल हादसे में सीएम बोले कि जरूरत पड़ी तो गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट करेंगे। सीएम ने यहां विदुर पैंशन, 45 साल तक जिनकी शादी नहीं हुई, को लेकर जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की जानकारी दी। फैमिली आईडी से बुढ़ापा पेंशन व अन्य योजनाओं के लाभ पर भी सीएम ने जनता से सीधा संवाद किया।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जन-जन के हित में किए महत्वपूर्ण विकास कार्यों में हमने अपनी सहभागिता पूरे समर्पण के साथ सुनिश्चित की है। उन्होंने “वोकल फॉर लोकल” के अभियान में पूरे मनोयोग से योगदान दे रहीं स्वयं सहायता समूह की सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में आए दिव्यांगजनों से भी मुलाकात हुई तथा उन्हें व्हीलचेयर तथा सहायक उपकरण भी वितरित किए।
मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में मंडियों में फसलों के अच्छे दाम मिल रहे हैं। लालच में राजस्थान से हरियाणा बाजरा आया, लेकिन फैमिली आईडी से इस पर रोक लगाई है। सीएम ने कहा कि 45 साल तक शादी न होने पर पेंशन मिलेगी। सरकार इस योजना को जल्द नोटिफाई करेगी।
उन्होंने कहा कि गरीब परिवार, जिसकी इनकम 1 लाख से कम है, उसे लोन या ट्रेनिंग देंगे, रोजगार परक बनाएंगे। सेल्फ हेल्प ग्रुप इसी का उदाहरण हैं। म्यूनिसिपल को सांझा बाजार के तहत फायदा होगा। सीएम ने यहां दयालु योजना का जिक्र किया, लेकिन लोगो को इस योजना के बारे में पता नहीं था।
सीएम ने बताया कि 1 लाख 80 हजार से कम आयु वाले पारिवारिक सदस्य के 6 से 18 साल के बीच की उम्र में देहांत होने पर 1 लाख रुपए , 18 से 25 पर 2 लाख, 25 से 45 साल तक की उम्र को 5 लाख, 45 से 60 पर 3 लाख देते हैं। इस योजना के तहत 70-75 करोड़ रुपए दे चुके हैं।
सीएम के सामने गोल्ड सुख प्रॉपर्टी मामला भी लोगों ने उठाया। लोगों ने बताया कि 80 प्रतिशत राशि देने के बाद भी उनको घर नहीं मिले हैं। सीएम ने पूछा कि इसमें FIR दर्ज कराई क्या। शिकायतकर्ता ने कहा कि केस दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने पैसे लेकर निकाल दिया। सीएम ने अब आदेश दिए कि वे मामले से जुड़े लोगों को कार्यालय में बुलाकर उनसे बात करें और आगे की कार्रवाई हो।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply