बीजेडी सासंद ममता मोहंता ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज

BJD MP Join BJP: बीते लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजू जनता दल को एक और झटका लगा है। बीजेडी की राज्यसभा सांसद ममता मोहंता ने पार्टी की सदस्यता और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर इस्तीफ की पेशकश की थी। जिसे सभापति ने स्वीकार ली है। इस बीच अब कयास लगाए जा रहे है कि ममता मोहंता जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाली हैं।
गौरतलब है कि ममता मोहंता को नवीन पटनायक ने मयूरभंज और मोहंता समाज का प्रतिनिधि बनाकर भेजा था। ममता मोहंता के इस्तीफे की आशंका पहले से जाताई जाने लगी थी। ममता के इस्तीफे के बाद अब राज्यसभा में बीजेडी के सासंदों की संख्या 8 रह गई हैं। वहीं, लोकसभा में बीजेडी के पास एक भी सासंद नहीं हैं।
क्यों दिया इस्तीफे?
ममता मोहंता ने इस्तीफे से पहले नवीन पटनायक को पत्र लिख कर कहा कि उन्हें लगता है कि पार्टी में उनकी और उनके समुदाय की सेवा की कोई आवश्यकता नहीं है। साथ ही ममता ने अपने पत्र में नवीन पटनायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे मयूरगंज और ओडिशा के मुद्दे को राष्ट्रीय मंच पर उठाने का मौका देने के लिए आभार प्रकट करती हूं।
ममता के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं इस इस्तीफे को संवैधानिक रुप से उचित मानता हूं। मैने ओडिशा राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली सदस्य ममता मोहंता का इस्तीफा स्वीकरा कर लिया है।
भाजपा में होंगी शामिल
ममता मोहंता के इस्तीफे को लेकर ओडिशा विधानसभा में विपक्ष की सचेतक प्रमिला मलिक ने इसे राष्ट्रीय पार्टी के द्वारा रची गई साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये करके राष्ट्रीय पार्टी राज्यसभा में अपनी ताकत बढ़ना चाहता है। साथ ही प्रमिला ने कहा कि नवीन पटनायक में ममता को मयूरगंज और मोहंता समुदाय को प्रतिनिधित्व देने के लिए भेजा था लेकिन उन्होंने पूरे समुदाय, राज्य और मयूरगंज की जनता के साथ विश्वासघात किया है।
हालांकि, प्रमिला के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि ममता मोहंता जल्द ही भाजपा की सदस्यता लेंगी। मानाजडा रहा है कि उनके द्वारा खाली किए गए सीट से ही एक बार फिर नामित किया जाए. लेकिन ममता के अलावा भी इस रेस में कई नाम हैं। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल सामल और पार्टी के वरिष्ट नेता दिलीप रे का नाम शामिल है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply