Himachal Cloud Burst: हिमाचल में तीन जगह फटा बादल, मंडी और रामपुर में कई लोग लापता, ब्यास नदी का बढ़ा जलस्तर

Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में वीरवार तड़के तीन स्थानों पर बादल फटने की सूचना मिली है। जिसमें भारी तबाही की खबर है साथ ही जानी नुकसान की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। शिमला जनपद के रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी के समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के समीप, और कुल्लू के मलाणा खड्ड व बागीपुल में बादल फटने का समाचार मिला है।
बादल फटने के बाद तबाही वीरवार तड़के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला को बादल फटने की सूचना मिली। सड़क कई जगह बंद होने के कारण दो किलोमीटर पैदल ही उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचने के प्रयास जारी है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 19 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही ही एनडीआरएफ, पुलिस, रेस्क्यू दल घटनास्थल पर रवाना हो गई थी। उन्होंने कहा कि एसडीएम रामपुर निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच रहें है।अग्निशमन दल, सुन्नी डैम प्रबंधन सहित अन्य विभागों को शामिल किया गया।
मलाणा खड्ड में फटा बादल
उधर,कुल्लू के मलाणा खड्ड में बादल फटने का समाचार मिला है। इससे मलाणा के पावर प्रोजेक्ट 1 व 2 क्षतिग्रस्त हुए है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 3 घरों के बहने की सूचना भी आ रही है। पार्वती नदी उफान पर आ गई है,भुंतर के इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है साथ ही घरों को खाली करवा लिया गया है। मलाणा खड्ड के पानी ने शाट में सब्जी मंडी के भवन को चपेट में ले लिया।
खतरे के निशान से ऊपर बह रही पार्वती नदी
इसी बीच निरमंड उपमंडल के बागीपुल में कुर्पन खड्ड में भी बादल फटा है,जिसमें 8-10 मकान बह जाने की सूचना है और साथ में आधा दर्जन से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि पटवार खाना, होटल, दुकानें भी बह गई हैं। उधर प्रशासन ने कोयल खड्ड तक सर्च अभियान शुरू किया है।मणिकर्ण मार्ग पर सब्जी मंडी का बहुमंजिला भवन पलक झपकते ही जलमग्न हो गया। व्यास व तीर्थन नदी का जल स्तर भी बढ़ा हुआ है। पार्वती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply