अमेरिका में एक बार फिर शटडाउन का संकट, क्या राष्ट्रपति ट्रंप संभाल पाएंगे स्थिति?

US Shutdown: अमेरिका एक बार फिर सरकारी शटडाउन की कगार पर खड़ा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी को सीनेट में अस्थायी फंडिंग बिल पास कराने के लिए कम से कम 60 वोटों की जरूरत थी, लेकिन उन्हें सिर्फ 55 वोट मिले हैं।अब सरकार के पास जरूरी फंडिंग का विस्तार नहीं है और इस वजह से कई सरकारी कामकाज रुक सकते हैं। अमेरिकी कानून के तहत जब तक बजट या अस्थायी फंडिंग बिल पास नहीं होता, तब तक गैर-जरूरी सरकारी विभागों और सेवाओं को बंद करना पड़ता है। पिछले दो दशकों में ये अमेरिका की 5वीं बड़ी शटडाउन स्थिति बन सकती है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ट्रंप इस स्थिती को संभाल पाएंगे?
मतदान भी तय नहीं
इससे पहले रिपब्लिकन ने सरकार को 21 नवंबर तक खुला रखने के लिए एक अल्पकालिक वित्त पोषण विधेयक पेश किया है। वहीं, डेमोक्रेट्स का कहना है कि ये पर्याप्त नहीं है। वे चाहते हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीष्मकालीन मेगा-बिल से मेडिकेड कटौती को वापस लिया जाए और अफोर्डेबल केयर एक्ट के प्रमुख टैक्स क्रेडिट को बढ़ाया जाए। रिपब्लिकन ने इन मांगों को खारिज कर दिया है। किसी भी पक्ष के पीछे हटने के की वजह से इस हफ्ते सदन में मतदान भी तय नहीं है।
क्या होगा असर?
अगर समय सीमा बीत जाती है तो एजेंसियों को गैर-अपवादित कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजना शुरू करना होगा। खासकरके वे कर्मचारी जो जीवन या संपत्ति की सुरक्षा से संबंधित नहीं हैं। ट्रंप के पहले कार्यकाल में 35 दिनों के बंद के दौरान, 340,000 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा गया था, जबकि बाकी कर्मचारियों ने सरकार के फिर से खुलने तक बिना वेतन के काम किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply