होली खेलने पर भड़के मौलाना को शमी की पत्नी हसीन जहां ने दिया जवाब, कहा - एन्जॉय करना उनका हक है

Haseen Jahan Slams Maulana: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पिछले कुछ समय से खूब ट्रोल किया जा रहा है। पहले उन्हें रोजा न रखने के लिए सुनाया गया और अब उनकी बेटी के होली खेलने पर उनकी आलोचना हो रही है। दरअसल, शमी की बेटी ने अपनी मां के साथ जमकर होली खेली। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसके बाद से बवाल शुरु हो गया। लेकिन अब इस विवाद पर मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि बच्चे तो होली खेलते ही हैं, इनके साथ उन्होंने भी एन्जॉय किया क्योंकि ये उनका हक है।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी को होली खेलने के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलर्स ने इसे गुनाह बताते हुए खूब खरी-खोटी भी सुनाई। जिस पर अब हसीन जहां का अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि बच्चे तो होली खेलते ही हैं, इनके साथ उन्होंने भी एन्जॉय किया क्योंकि ये उनका हक है।
हसीन जहां आगे कहती है कि होली खेलने की इजाजत तो पुरुषों को भी नहीं है। बावजूद इसके इरफान पठान ने भी होली खेली। लेकिन उन पर किसी ने कोई सवाल नहीं उठाए। तो फिर मुझे और मेरी बेटी को क्यों सवालों के घेरे में खड़ा किया गया?
'होली खेलना कोई गुनाह नहीं है'
मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां आगे कहती है 'अगर मेरी बेटी के या मेरे होली खेलने से किसी को कोई दिक्कत है, तो मैं उनसे कहना चाहूंगी कि मैं दीन-धर्म से बिल्कुल भी गंवार नहीं हूं। हमारे पेरेंट्स ने हमें दीन की शिक्षा दी है। इसलिए अगर हमने होली खेलकर कोई गुनाह नहीं किया है।
इसके अलावा हसीन जहां ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा 'जब से मैं शमी को जानती हूं, तब से शादी के बाद तक मैंने कभी उन्हें रोजा नहीं रखते नहीं देखा। लेकिन कभी नमाज जरूर पढ़ा होगा।' हसीन जहां ने आगे कहा 'लेकिन, दूसरों का हक मारने में शमी हमेशा आगे रहता है। इसने मेरा और मेरी बेटी का हक मारा।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply