भूकंप के झटकों से हिली हरियाणा की धरती, घबराकर घर से बाहर निकले लोग

HARYANA NEWS: बीती देर रात हरियाणा के सोनीपत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल परइसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। साथ ही इसका केंद्र सोनीपत में ही था। देर रात करीब 1 बजकर 47 मिनट पर अचानक धरती हिलने से लोगों नींद से जाग गए। साथ ही अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए। हालांकि, भूकंप के झटके किसी तरह से हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, हरियाण के सोनीपत में देर रात करीब एक बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जैसे ही लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए, सभी लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों के मुताबिक, जब भूकंप के झटके महसूस हुए तब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे, जिसकी वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग घर बाहर निकल गए। भूकंप के झटके हल्के थे, जिसकी वजह से लोगों को कंपन महसूस हुआ। फिलहाल, इन झटकों से किसी भी प्रकार की हानि की सूचना अभी तक नहीं मिली है।
क्यों आते हैं भूकंप?
दरअसल, धरती की मोटी परत जिसे क्टोसनिक प्लेट्स कहा जाता है, वह अपनी जगह से खिसकती रहती है। ये प्लेधट्स अमूमन हर साल करीब 4-5मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं। ये क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर , दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इस क्रम में कभी कोई प्लेट दूसरी प्लेट के निकट जाती है तो कोई दूर हो जाती है। इस दौरान कभी-कभी ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकरा जाती हैं। ऐसे में ही भूकंप आता है और धरती हिल जाती है। ये प्लेटें सतह से करीब 30-50किमी तक नीचे हैं।
कैसे करें बचाव?
अगर अचानक भूकंप आ जाए तो घर से बाहर खुले में निकल जाएं। यदि आप घर में फंस गए हों तो बेड या मजबूत टेबल के नीचे छिप जाएं। घर के कोनों में खड़े होकर भी खुद को बचा सकते हैं। भूकंप आने पर लिफ्ट का प्रयोग बिल्कुल न करें। खुले स्थान में जाएं, पेड़ व बिजली की लाइनों से दूर रहें। इसके अलावे भूकंप रोधी मकान भी उतने ही जरूरी होते हैं। यह हालांकि बहुत महंगा नहीं होता, पर इसे लेकर लोगों में जागरूकता की कमी के कारण अकसर लोग इसकी अनदेखी कर बैठते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply