हिमाचल को मिली केंद्र सरकार से बड़ी राहत, NDRF फंड से 200 करोड़ रुपये मंजूर
Himachal Pradesh Disaster: हिमाचल प्रदेश में कुदरत ने जबरदस्त कहर बरपाया है। राज्य के लोगों के लिए बारिश आपत बन गई है। और बारिश ने राज्य में भयंकर तबाही मचाई है। हिमाचल को भूस्सखलन, बाढ़ और बारिश के वजह से 10 हजार करोड़ तक का नुकसान हुआ है। वहीं अब राज्य के आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है और गृह मंत्रालय की तरफ से हिमाचल प्रदेश को 200करोड़ रुपये एडवांस पैसा देने के लिए मंजूरी दी है। ये राशि आपदा प्रबंधन फंड के तहत जारी की गई है।
टीमें कर चुकी हैं राज्य का दौरा
गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल सरकार की तरफ बिना प्रस्ताव के बावजूद नुकसान के आंकलन के लिए टीमें भेजीं हैं। 19 से 21 जुलाई तक ये टीमें प्रदेश का दौरा कर चुकी हैं। दरअसल, हिमाचल प्रदेश में आपदा के बीच कांग्रेस सरकार का कहना है कि उन्हें केंद्र से रूटीन फंड मिला है, जबकि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि केंद्र सरकार पूरी तरह से मदद कर रही है। बताते चलें, हिमाचल सरकार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हाल ही में 2700 करोड़ रुपये भी मंजूर किए गए हैं।
दो किश्तों में जारी हो चुकी है राशि
वहीं जानकारी के अनुसार, इससे पहले, मोदी सरकार ने दो किश्तों में हिमाचल प्रदेश 360 करोड़ रुपये जारी किए थे। वहीं, सात अगस्त को भी 190 करोड़ की केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को दिए थे।केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल में आपदा पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल, आपदा प्रबंधन की 20 टीमें और सेना की 20 कॉलम और 3 हेलीकॉप्टर हिमाचल में राहत और बचाव के काम में जुटे हुए हैं।
शिव मंदिर में हुआ था लैंडस्लाइड
राजधानी शिमला में आई आपदा का कहर अभी भी जारी है, आज यानी की रविवार को 7वें दिन भी शिमला शिव मंदिर लैंडस्लाइड हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है शिमला के समरहिल में 14 अगस्त को शिव बावड़ी में स्थित शिव मंदिर पर लैंडस्लाइड हुआ था। जिसमें मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था। भूस्खलन में 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका थी। लेकिन अभी तक 17 शवों को मलबे से निकाला गया है और 7वें दिन भी रेस्कयू ऑपरेशन जारी है आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौके पर पहुंचकर जायजा लेंगे।
Leave a Reply