HARYANA NEWS: साइबर सिटी गुरुग्राम में डिवाइडर से टकराई थार, 5 लोगों की मौत

Gurugram Road Accident: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। झाड़सा चौक के पास एक तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा गुरुग्राम झाड़सा चौक के पास शानिवार की सुबह करीब 4:30 हुआ। जहां यूपी नंबर की एक तेज रफ्तार कार दिल्ली से झाड़सा चौक एक्जिट नंबर 9 की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में थार अनियंत्रित होकर सीधे डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसे के समय गाड़ी के अंदर 6 लोग सवार थे। जिसमें 5 की मौक पर ही मौत हो गई और 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में पांच लोगों की मौत
पुलिस के मुताबिक, थार में कुल 6 लोग सवार थे। गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी, इसलिए थार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे थार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में 3 युवतियां और 2 युवक शामिल हैं। जबकि एक युवक को गंभीर हालत में गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply