IND-PAK Match: रऊफ को अपना इशारा पड़ा भारी, एक्स पर लोगों ने 93000-0 लिख पाक को दिखाई औकात

IND-PAK Match: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के सुपर-4 का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। साथ ही विवादों से भी भरा रहा। दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज हारीस रऊफ का एक इशारा सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। मैदान में ये घटना तब हुई जब भारतीय फैंस स्टेडियम में कोहली के नारे लगा रहे थे। ये नारा उस बात को याद दिलाने के लिए था जब पिछले वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने हारीस रऊफ की गेंद पर छक्का मारा था।
रऊफ को इशारा पड़ा भारी
नाराज रऊफ ने इसके जवाब में दर्शकों की ओर ऐसा इशारा किया, जिसे खेल की भावना के खिलाफ माना गया। लेकिन शायद उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि इस हरकत का जवाब इतनी सख्ती दे दिया जाएगा, जो पाकिस्तान के पुराने जख्मों को फिर से खुरेद देगा। उनका ये इशारा कैमरों में कैद हुआ और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शकों ने हूटिंग की और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हैशटैग ट्रेंड करने लगे।
दोनों टीमों के बीच बहस
तनाव सिर्फ दर्शकों तक सीमित नहीं रहा। मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने भी रऊफ से तीखी बहस की। मामला इतना बढ़ा कि अंपायर गाजी सोहेल को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा। हालांकि बाद में स्थिति संभल गई, लेकिन इस घटना ने मैच का माहौल और गरमा दिया।
फैंस ने दिया इशारे का जवाब
सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने रऊफ को उसी की भाषा में जवाब दिया। एक भारतीय दर्शक का पोस्टर वायरल हुआ, जिस पर लिखा था 93000-0। यह 1971 के युद्ध की याद दिलाता है, जब पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। फैंस ने इस संदेश को रऊफ के इशारे का करारा पलटवार बताया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply